जवाब : कृषि कानूनों के समर्थन में सम्मेलन

भाजपा ने ग्वालियर में किसानों को पुचकारा

नई दिल्ली। दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन से इतर भाजपा ने बुधवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किसान सम्मेलन आयोजित किया। कृषि कानूनों के समर्थन में यह सम्मेलन कराया गया। सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाग लिया। किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि नया कृषि सुधार बिल किसान की प्रत्येक समस्या का समाधान है। हम किसान संगठनों से निरंतर बात कर रहे हैं। उम्मीद है कि शीघ्र समस्या का समाधान निकल आएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक किसान आंदोलन की बात है तो सरकार बराबर किसान संगठनों के संपर्क में है। इन संगठनों से बातचीत चल रही है। उन्होंने संभावना जताई कि जल्द समस्या का कोई न कोई समाधान निकल आएगा। केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं देशभर के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कृषि सुधार की प्रक्रिया आरंभ हुई है, वह किसान के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। देशभर में किसान नए बिल का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। सिर्फ पंजाब में कुछ असंतोष है। उसके भी कई कारण हैं। कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पंजाब की किसान यूनियन से भी बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि सब-कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा सरकार संशोधन प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जैसे ही प्रतिक्रिया आएगी, हम दोबारा बात करेंगे। सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नए कृषि कानूनों के लाभ पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार उनके हित में काम कर रही है। बता दें कि किसान आंदोलन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है।