वैक्सीनेशन को लेकर गाजियाबाद तैयार, एक सप्ताह में 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बुधवार को जिला मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दरम्यान कोविड-19 वैक्सीन पर विचार-विमर्श किया गया। जनपद को जल्द कोविड वैक्सीन मिल जाएगी। वैक्सीन मिलने के बाद हर सप्ताह 25 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में एक जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर एवं 29 ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट्स स्थापित किए गए हंै। वहां रेनोवेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। जिला स्टोर से वैक्सीन बॉक्स में रखकर कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर वैक्सीन वैन के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। कोविड वैक्सीन को आइएलआर एवं डी-फ्रीजर में रखे जाने के संबंध में विशेष सावधानी बरतें। मानकों का गहनता से अध्ययन कर लें। इसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और कोल्ड चेन के कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाते हुए उनको वैक्सीन के संबंध में पूरी जानकारी देने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से वैक्सीन सीधे जिला एमएमजी अस्पताल स्थित वैक्सीन स्टोर में आएगी। यहां पर 225 लीटर क्षमता वाले रैफ्रिजरेटरों में निर्धारित तापमान में सुरक्षित रखी जाएगी। वैक्सीन को स्टोर से बॉक्स में रखकर कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन वैन के जरिए पहुंचाई जाएगी। यहां से वैक्सीन को मानक के अनुसार आईएलआर में सुरक्षित रखा जाएगा। वैक्सीन को टीका करण स्थल पर वितरित किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों सरकारी एवं गैर सरकारी का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल लक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों (सरकारी एवं गैर सरकारी) की संख्या 20 हजार 456 है। कोविड-19 टीकाकरण के लिए चिन्ह्ति सत्र स्थल 82 हैं। बैठक में सीडीओ अस्मिता लाल,एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह,सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता,एडीएम एलए कमलेश चंद्र वाजपेयी,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार आदि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकरी मौजूद रहे।