गैंगस्टर जीतू गुर्जर, डालू की 6 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क

गाजियाबाद। लोनी पुलिस एवं ग्रामीण जोन टीम ने गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर व इसके साथी विजय उर्फ डालू की शनिवार को आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई लगभग 6 करोड़ रुपए की 11 संपत्तियों को कुर्क कर करने की कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने गैंगस्टर व इसके साथी की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर लोनी पुलिस टीम ने गैगंस्टर जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र पुत्र धन्ने उर्फ धनपाल गुज्रर निवासी मकान नंबर-216/1 गिरि मार्केट दिल्ली सहारनपुर रोड लोनी बॉर्डर व इसका साथी विजय कुमार उर्फ डालू पुत्र मांगेराम निवासी-60 फुटा रोड आर्यनगर,अग्रवाल शिव मंदिर लोनी अवैध कार्यों से अर्जित की गई लगभग 6 करोड़ रुपए की कुल 11 चल-अचल संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

इनमें 6 अचल संपत्तियों का वर्तमान में बाजार मूल्य लगभग 5.50 करोड़ रुपए व 5 चल संपत्तियों की करीब 54 लाख रुपए कीमत है। इसके तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई। बता दें कि लोनी की बलराम नगर कॉलोनी में मिठाई कारोबारी चंचल अग्रवाल ने 30 जून को सूदखोर जितेंद्र उर्फ जीतू के उत्पीडऩ से परेशान होकर अपने घर में सुसाइड किया था। पुलिस ने 11 अलग-अलग स्थानों पर बनी संपत्तियों को चिन्हित किया था। डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 30 जून को चंचल अग्रवाल ने अपने घर बलराम नगर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व चंचल ने अपनी डायरी में एक सुसाइड नोट लिखा था। उसने लिखा था कि सूदखोर जितेंद्र उर्फ जीतू से उन्होंने करीब 40 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। इन पैसों के बदले वह सूदखोर को 2 करोड़ रुपये अदा भी कर चुका है। इसके बाद भी सूदखोर एक करोड़ रुपए बकाया बता रहा था। आरोपी ने उनके मकान के कागजात भी अपने पास रख लिए थे। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में जितेंद्र का साथी विजय कुमार उर्फ डालू का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने जितेंद्र और विजय को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी ब्याज पर पैसा बांटने का कार्य करते हैं। दोनों यूपी साहूकारी अधिनियम के अंतर्गत ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। दोनों आरोपी बढ़ा चढ़ा कर ब्याज के पैसे लेते हैं। पुलिस ने 11 अगस्त को दोनों आरोपियों के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

डीसीपी ने बताया कि शनिवार को जीतू की 6 अचल संपत्ति करीब 5.50 करोड़ रुपए व 2 चल संपत्ति स्कार्पियो और महिंद्रा थार कार करीब 34 लाख रुपए कीमत को कुर्क किया गया। इनमें जीतू का गांव अहमदनगर नवादा में 110 वर्गगज का 1.15 करोड़ रुपए कीमत का आवासीय प्लाट,नया बाजार लोनी स्थित आवासीय व व्यवसायिक 50 वर्गगज का करीब 1.15 करोड़ रपए का मकान,डीएलएफ अंकुर विहार स्थित 57.59 वर्गमीटर का करीब 30 लाख का फ्लैट,गिरि मार्केट सहारनपुर रोड स्थित 250 वर्गगज का करीब 1.10 करोड़ रुपए कीमत का आवासीय व व्यवसायिक भवन,इंद्रा मार्केट लोनी स्थित 71.06 वर्गमीटर का करीब 1.17 करोड़ रुपए का आवासीय भवन,महिन्द्रा थार कार करीब 16,37986 लाख रुपए कीमत की कुर्क की गई। इसके साथी विजय उर्फ डालू का आर्यनगर स्थित 150 वर्गगज का करीब 70 लाख का आवासीय भवन,डालू की 17,83906 लाख रुपए की स्कार्पियो को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।