मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम: राकेश कुमार सिंह

-विद्यालयों में प्री इलेक्शन पीटीएम और पोस्ट इलेक्शन पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य
-जन जागरूकता से ही संभव हो सकता है शत-प्रतिशत मतदान

गाजियाबाद। आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव,एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, रोटरी,लायन्स क्लब, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, उद्योग बंधु, व्यापारी, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता दिवस एवं मतदान के प्रति जन जागरूकता अभियान के संबंध में बैठक की। डीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग,सिविल डिफेंस,आरडब्लूए,स्काउट,एनसीसी,आरडब्लूए, एनजीओ,व्यापारी एवं औद्योगिक संगठन, पेट्रोलियम, मनोरंजन कर विभाग सहित सभी विभाग,सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास द्वारा मोहननगर स्थित आईटीए कॉलेज में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा।वहीं,स्कूलों में लगातार समय के अनुसार मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन, वाद-विवाद,चित्रकला,निबंध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए। आरडब्लूए के पदाधिकारी सोसाइटी में जन जागरूकता अभियान चलाए।वहीं,सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लोगों से संपर्क कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए। प्रसार सामग्री के लोगो, स्लोगन आदि चुनाव आयोग की साइट से लें। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत प्राइमरी विद्यालयों में प्री इलेक्शन पीटीएम (मतदान से पूर्व अभिभावकों से मीटिंग) और पोस्ट इलेक्शन पीटीएम (मतदान के बाद अभिभावकों से मीटिंग) करें। जिसमें प्री इलेक्शन पीटीएम में अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। पोस्ट इलेक्शन पीटीएम में यह देखा जाएगा कि उनके द्वारा मतदान किया गया या नहीं।इन बैठकों में बच्चों के अभिभावकों का जाना अनिवार्य है।

मतदान के प्रति जागरूकता आने से ही शत-प्रतिशत मतदान किया जा सकता है। सभी मतदाता मतदान करने के प्रति जागरूक होते हुए मतदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर ‘हम,भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।यह शपथ दिलाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को अवकाश होने के कारण 24 जनवरी को सभी सरकारी विभागों एवं शिक्षण संस्थानों में मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।