श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर एडब्लूएचओ कॉलोनी हुआ राममय

-बच्चों ने प्रस्तुत की श्री राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की झांकी

ग्रेटर नोएडा। शुभ दिन ये आज का आ गया… राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी आदि श्री राम के भजन सुबह से ही हर जगह गूंजते रहे। अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्सव का माहौल है। सोमवार को सुबह से ही हर जगह श्रीराम पताका फहरती रहीं। छोटे से लेकर बड़े तक हर उम्र के लोगों में एक खास उत्साह रहा। लोगों ने सोसायटियों व गली मोहल्ले में श्रीराम पताका लेकर ढोल नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी निकालीं। श्रीराम के स्वागत में मंदिर, सोसायटी व बाजारों को लाइटों से सजाया गया है। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहीं अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं एडब्लूएचओ कॉलोनी में भी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर जल सेना, थल सेना, वायु सेना के समस्त अधिकारी व उनके परिवारों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। छोटे बच्चों व युवाओं द्वारा भी राम प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर रंगमंच का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की झांकी प्रस्तुत की। इसके अलावा गुरुजनों ने आरतियां गाकर श्रीराम, माता सीता, हनुमान का स्वागत किया। लोक गायिका अन्य गायकों ने धार्मिक गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल सिन्हा, सेकेटरी कर्नल एनके शर्मा, जनरल आरके गुप्ता, कर्नल लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।