आयुष्मान भव: शहर को बीमारी से बचाने के लिए स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान: नरेंद्र कश्यप

-योजना स्वास्थ्य सेवाओं को वृहद स्तर पर बनाएगी मजबूत: राकेश कुमार सिंह
-उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य मंत्री ने राजदेव त्यागी को किया सम्मानित

गाजियाबाद। केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना आयुष्मान भव: के तहत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजय नगर के प्रांगण में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सजीव प्रसारण में डॉ. मनसुख मंडविया केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मंच संचालन करते हुए आयुष्मान भव: कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान और अंगदान की महत्वता और लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों सहित केन्द्रीय मंत्रियों एवं राज्यमंत्रियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा आयुष्मान भव: योजना एवं पोर्टल का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के आखिरी गांव के आखिरी व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। हम सभी को शहरी स्तर से ग्रामीण स्तर तक मिलकर इस योजना को साकार करना होगा इससे ही स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने कहा कि हमें अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिसे की हम संचारी और गैर संचारी रोगों से सुरक्षित रह सके।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप एवं जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी को पौधा भेंट कर स्वागत करते हुए कहा आयुष्मान भव: योजना स्वास्थ्य सेवाओं को वृहद स्तर पर मजबूत बनाएगी। सभी अन्तोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड सहित हजारों लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। जनपद में 2626 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के जरीये इलाज करवाया है। जिसमें शासन द्वारा 47 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। आयुष्मान कार्ड बनवाने में गाजियाबाद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिसके लिए जनपद को लखनऊ में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है वे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी को आभा कार्ड भी बनवाना चाहिए, इसके लिए आप मोबाइल पर एप्प डाउनलोड कर सकते है और फार्म भरे, इससे आपके स्वास्थ्य की जानकारी ऑनलाइन दर्ज रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने घर के कूलर, फ्रीज, गमले, खाली डिब्बे सहित सभी चीजों सहित घर और घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए, जिससे की कोई बीमारी पनप ना पाये। उन्होने कहा कि रक्तदान और अंगदान महादान है सभी को रक्तदान और अंग दान करना चाहिए।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए पूरे प्रदेश में लाखों लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है, जो पात्र व्यक्ति हैं उन्हे इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके अतिरिक्त यदि कोई इस योजना का पात्र नहीं बना है तो योगी जी की मंशानुरूप उन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री द्वारा सीधे स्वास्थ्य सम्बंधी सेवा के लिए रूपये की मदद दी जा रही है। ऐसे व्यक्ति जनप्रतिनिधियों सहित मेरे माध्यम से लाभ ले सकते हैं। शहर को बीमारियों से बचाने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। आयुष्मान भव: योजना के शत-प्रतिशत सफल होने पर हमारा देश विकसित और समृद्धशील बनेगा और विश्व पटल पर हमारा राष्ट्रध्वज गौरवांनवित होगा।

टीवी के मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया। नि: क्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से सुभाष गुप्ता चैयरमैन रेड क्रास सोसाइटी, डॉ. किरन गर्ग, प्रशांत शर्मा रोटरी क्लब, डॉ. धीरज भार्गव आरएचएएम रोटरी, ह्र्दमेश कंसल, गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से परियोजना निदेशक पीडी प्रदीप नारायण दीक्षित, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, ए.सीएमओ, डी.सीएमओ, डॉ. वी.सी. पाण्डेय सीएमएस, डॉ. राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह,महामंत्री आर. पचौरी, यश्विनी कुमार, प्रदीप पाल, राहुल शर्मा, रविंद्र शर्मा, शैलेश सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।