गाजियाबाद में पांच सौ से अधिक राशन की दुकानों पर बने आयुष्मान कार्ड

– योजना के नोडल अधिकारी ने किया राशन की दुकानों का निरीक्षण

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर के निर्देशन में गुरुवार को राशन की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया गुरुवार से राशन की दुकानों पर राशन वितरण का काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी राशन की दुकानों पर लगाई गई है, ताकि जो लाभार्थी अपना राशन लेने पहुंचें उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके। वही हुआ भी। सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राशन की दुकानों पर पहुंच गए और मोबाइल व लैपटॉप की मदद से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए। गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे तक एक ही दिन में 7768 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. चरण सिंह ने बताया एक ही राशन कार्ड पर छह या उससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाने के बाद नए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कुल साढ़े चार लाख नए लाभार्थियों के आयुष्मान बनने हैं। नोडल अधिकारी ने बताया पिछले एक माह के दौरान जनपद में 2,12,584 आयुष्मान कार्ड बने हैं, यह सभी के सहयोग से संभव हो सका है। नोडल अधिकारी बृहस्पतिवार को राशन की दुकानों के निरीक्षण पर रहे। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर भी दिन भर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे।

नोडल अधिकारी डा. चरण सिंह ने स्वयं राशन लेने के लिए दुकानों के बाहर कतारबद्ध लाभार्थियों को बताया आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध सरकारी और निजी चिकित्सालय में हर वर्ष लाभार्थी परिवार को पांच लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा प्रदान करता है। इसलिए सभी लाभार्थी समय रहते अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि जरूरत पडऩे पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया जनपद 550 राशन डीलर हैं, इनमें 359 शहरी क्षेत्र में और 191 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। बृहस्पतिवार को पांच सौ से अधिक राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। राशन वितरण होने तक यह सुविधा राशन की दुकानों पर उपलब्ध रहेगी।