PM से पहले CM योगी आएंगे NCR एयरपोर्ट सहित कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

12 सितंबर को एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी सम्मिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही वहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की कई बड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का साइट निरीक्षण करेंगे। चर्चा है कि मुख्यमंत्री जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर जाएंगे और वहां पर चल रहे काम की प्रगति का जायजा लेंगे। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट जाने की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन प्रशासनिक अमले की तैयारियों से लग रहा है कि एयरपोर्ट निरीक्षण मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में रह सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आने का कार्यक्रम है प्रधानमंत्री एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी सम्मिट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री एक दिन पहले 11 सितंबर को ही यहां पहुंच जाएंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रहा है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा आए और उन्होंने भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिए। एक दिन पहले बुधवार को चीफ सेक्रेट्री दुगार्शंकर मिश्र और डीजीपी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान एक्सपो मार्ट का निरीक्षण कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री के आने को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरूस्त हो गया है। परियोजनाओं के निरीक्षण के अलावा मुख्यमंत्री पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री 11 सितंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रात्रि प्रवास करेंगे।

पहले गाजियाबाद फिर पहुंचेंगे गौतमबुद्धनगर
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले गाजियाबाद फिर गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हवाई जहाज से गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बातचीत करेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और वहां रात्रि प्रवास करेंगे।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की परियोजनाओं का निरीक्षण
चर्चा है कि मुख्यमंत्री नोएडा के सेक्टर-82 में स्थित बस टर्मिनस और सेक्टर-94 में सिथत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) में से किसी एक परियोजना का निरीक्षण करेंगे। ग्रेटर नोएडा के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और गंगाजल आपूर्ति परियोजना में से किसी एक का निरीक्षण करेंगे। जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पिछले वर्ष 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की नींव रखी थी। एयरपोर्ट निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइट पर जाकर प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने की चर्चा है। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट साइट पर चल रहे कामों का जायजा लिया।