गाजियाबाद में कुत्ते हुए खूंखार, पिटबुल कुत्ते ने पार्क में टहल रहे दो बच्चों पर किया हमला, मुंह पर आए 150 टांके

गाजियाबाद। शहर में पालतू कुत्ते अब खूंखार होते जा रहे है। लखनऊ के बाद ऐसा ही मामला गाजियाबाद में देखने को मिला है। जहां राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी के बाद गुरूवार को एक पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने पांचवीं कक्षा के छात्र के गाल, कान व अन्य जगह काटकर बच्चे को घायल कर दिया। कुत्ते के काटने के बाद बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसेे 150 टांके लगाए गए है। कुत्ते काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देखकर हर कोई दहल उठा। अभी हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में भी लिफ्ट में बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया था। लगातार हो रही इस वारदात से लोग सहमे हुए है और बच्चें को अकेला बाहर घूमने देने से बच रहे है। मामला शनिवार का है।

मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सेक्टर-23 संजयनगर स्थित ए ब्लाक के पार्क में पांचवीं कक्षा के छात्र कुश त्यागी शनिवार शाम को पार्क में खेल रहा था। तभी खेल रहे बच्चे को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने गाल और कान पर काट लिया है। बच्चे को 150 टांके लगाए गए हैं, उसका निजी अस्पताल से उसका उपचार कराया गया।
सेक्टर-23 संजयनगर निवासी सचिन त्यागी ने बताया कि उनका बेटा कुश त्यागी घर के सामने पार्क में खेल रहा था। पार्क में ही एक 15 वर्षीय किशोरी पिटबुल नस्ल के कुत्ते को टहला रहीं थी। इसी दौरान कुत्ता किशोरी के हाथ से छूट गया और उसने कुश पर हमला कर दिया। उसने बुरी तरह से कुश के गाल और कान पर काटा। पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाया। लहूलुहान हालत में कुश को कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे 150 टांके लगाए गए।

लोनी बोर्डर में पिटबुल नस्ल के ही कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी निवासी एक बच्ची पर पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के ही कुत्ते ने हमला किया था। बच्ची उस वक्त घर के बाहर खेल रही थी। कुत्ते ने उसके कान को काट लिया था। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लोनी बार्डर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मामले में साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची ख्वाइस के पिता प्रेमकुमार ने बताया कि मामले में कुत्ता मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुत्ता मालिक समझौते का दबाब बनाने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि ख्वाइस अपने घर के बाहर झूला झूल रही थी। इस दौरान पड़ोस के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उनकी बेटी को झूले से नीचे खींच लिया और उसके कान में काट लिया था।

निगम ने लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना
नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि पिटबुल कुत्ता पालने वाले सुभाष त्यागी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सुभाष त्यागी ने नगर निगम में अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया है। बच्चे के चेहरे पर 150 टांके आए हैं। हांलाकि बच्चे के पिता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत नहीं दी है। पड़ोसी हर वक्त उनके साथ खड़े रहे और कुत्ते को भी बाहर भिजवा दिया है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

लखनऊ में पिटबुल के काटने से हुई थी महिला की मौत
गत 13 जुलाई को लखनऊ में पिटबुल के काटने से 80 साल की महिला की मौत हो गई थी। घटना के समय मालकिन अपने पेट डॉग पिटबुल को छत पर टहला रही थी। अचानक उसके गले में बंधी चेन खुल गई और पिटबुल ने उस पर अटैक कर दिया। कुत्ते ने ऐसा नोंचा कि महिला के शरीर से मांस अलग हो गया। जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।