भागीरथ सेवा संस्थान ने लगाए 1000 पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

-पौधरोपण पर्यावरण में अनचाहे परिवर्तन पर रोक के लिए जरूरी: अमिताभ सुकुल

गाजियाबाद। भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण किया गया। संस्थान द्वारा संचालित कैंमकुस कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन एंड रिसर्च में स्पेशल एजुकेशन की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं ने संजय नगर के ए, बी, ई और एफ-ब्लॉक के पार्कों में आंवला, नीम, अमरुद, पाकड़ और जामुन आदि के पौधे लगाए गए। बच्चों को घरों के आसपास पौधारोपण के लिए पौधे भी वितरित किए गए। उनके देखभाल की पूरी जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी गई।

प्रकृति में हो रहे अनचाहे बदलावों के कारण भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण दिवस को विशेष अभियान के तौर पर लिया गया है, जिसके चलते संस्थान द्वारा विशेष अभियान चलाकर पूरे गाजिय़ाबाद में जगह-जगह पौधारोपण किया गया। सेव ट्री- सेव लाइफ, सेव एनवायरनमेंट- सेव योर सेल्फ की थीम के साथ राजनगर सेक्टर -10 से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जनपद के भिन्न भिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने बताया कि संस्थान ने इसे विशेष अभियान मानते हुए 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। इनमें औषधीय गुणों वाले पौधे जैसे आंवला, नीम, जामुन अमरुद और पाकड़ आदि के पौधे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रकृति में अनपेक्षित बदलाव हो रहे हैं उसकी बड़ी वजह पर्यावरण असंतुलन है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर इस असंतुलन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। भागीरथ पब्लिक स्कूल के निदेशक अनादि सुकुल ने बताया कि जिन पार्को में पौधे लगाए गए हैं, उनके मालियों से बराबर संपर्क स्थापित कर पौधों के विकास पर नजर रखी जाएगी। कॉलेज के जिन छात्र-छात्राओं को पौधे वितरित किए गए हैं, उन्हें रखरखाव की भी पूरी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिस पर टीचर और कोऑर्डिनेटर नजर रखेंगे। इस पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद, स्थानीय निवासियों एवं संस्थान के वालंटियर ने हिस्सा लिया।