भाजपा पार्षद प्रत्याशी युगांक यादव ने चुनाव में झोंकी ताकत

-ठाकुर समाज ने दिया अपना समर्थन, दिया जीत का आश्वासन
-बिना भेदभाव के होगा क्षेत्र का विकास: युगांक यादव

गाजियाबाद। निकाय चुनाव में मौजूदा समय सियासी दलों व अन्य निर्दल प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर सोशल मीडिया पर युद्ध शुरू हो गया है। प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के लुभावने वादे करके मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। प्रत्याशियों का सोशल मीडिया मंच के माध्यम से प्रचार प्रसार इनको कितनी राहत पंहुचायेगी, यह चुनाव नतीजे ही बताएंगे। प्रत्याशी व उनके समर्थक व्हाट्सएप गु्रप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया के सहारे अपने-अपने अंदाज में चुनावी जंग शुरू कर दी है। इन सबसे परे होकर कड़कड़ मॉडल वार्ड-43 भाजपा पार्षद प्रत्याशी युगांक यादव को मिल रहे क्षेत्र के समर्थन से अन्य दलों के प्रत्याशियों के होश उड़े हुए है। क्योंकि इस बार भाजपा ने वार्ड 43 से युवा के रुप में दमदार और ईमानदार पार्षद प्रत्याशी युगांक यादव को चुनावी मैदान में उतारा है, जिस पर वह खरा भी उतरते नजर आ रहे हैं।

भाजपा पार्षद प्रत्याशी बिना रुके दिन-रात चुनाव प्रचार-प्रसार को धार देने में जुट गए है। भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तूफानी जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। वार्डों में छोटी छोटी नुक्कड़ जनसभाओं के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को संबोधित किया। चुनाव प्रचार के दौरान युगांक यादव ने सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी मेरी है। शुद्ध पेयजल, सीवर लाइन, साफ सुथरी गली और सड़कें, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश होगी। आधुनिक सुविधाओं से जोडऩा निकाय सरकार की प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। क्षेत्र की जनता ही मेरा परिवार है, उसके हर सुख-दुख में हमेशा तत्पर रहूॅगा। भाजपा का दुसरा नाम ही विकास है। जो बिना किसी भेदभाव के कर रही है। अन्य सरकारों में विकास कार्य भी जाति के नाम पर किया जाता था।

लेकिन मेरा वार्ड मेरी पहचान के तर्ज पर उसके विकास को और अधिक बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। वहीं बुधवार को युगांक यादव को ठाकुर समाज ने एकजुट होकर अपना समर्थन दिया। कड़कड़ मॉडल में ठाकुर परिवार के सैकड़ो लोगों ने एकजुट होकर युगांक यादव को अपना समर्थन देते हुए कहा कि ठाकुर परिवार का हरेक सदस्य भाजपा के साथ है। क्षेत्र के विकास के लिए नई पीढी युवाओं की जरुरत है। ठाकुर परिवार पूरी तरह से आपके साथ है। जिसके लिए युगांक यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 11 मई को भाजपा को जिताने के लिए कमल के फूल पर अपने मत का सही उपयोग करें। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ ही ट्रिपल इंजन की सरकार की जरूरत है। ताकि केंद्र और प्रदेश की सरकार के विकास कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर भी उसी तरह से लागू किया जा सके।