गाजियाबाद में नगर निगम पहले राउंड में भाजपा की सुनीता दयाल सबसे आगे, लोनी में रालोद, पढ़े कितने वोट से आगे बढ़ रही बढ़त

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए जिले की 9 निकायों के लिए 1836 दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। इनमें नगर निगम महापौर पद के लिए 12 महिला प्रत्याशी, पार्षद पद के लिए 667 प्रत्याशी एवं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए 95 प्रत्याशी व सभासदों को मिलाकर 1836 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है। मतदान कुल 43.68 प्रतिशत होने से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई हैं। इस बार 43.68 प्रतिशत जिले में मतदान हुआ। नगर निगम का मतदान कुल 39.33 प्रतिशत ही हुआ। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी और मोदीनगर स्थित सामुदायिक केंद्र गोविंदपुरी और लोनी में लोनी इंटर कॉलेज में शनिवार को मतगणना शुरु हो चुकी है। मतगणना शुरु होने के बाद 1836 दिग्गज प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गई है। मतगणना के लिए इन तीनों स्थलों पर 356 टेबिल लगाई गई हैं, जबकि कुल 120 राउंड में सभी निकायों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए लगभग 1450 कार्मिक लगाए गए हैं।

उम्मीद है कि दोपहर तक प्रत्याशियों की जीत-हार का बहुत हद तक पता चला जाएगा। गुरूवार को हुए जिले में मतदान कुल 43.68 प्रतिशत ही हो पाया। यानि कि आधे से भी कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए जिले की सभी 9 निकायों के लिए 25,83546 मतदाताओं को मताधिकार के लिए पहले ही सूची तैयार की गई थी। मगर आधे से भी कम मतदाता ही अपना वोट डाल पाए थे। सबसे ज्यादा वोट नगर पंचायत पतला में 73.10 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना में गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नगर निकाय के चुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे से शनिवार को होगी। महापौर और पार्षद पद के लिए 100 टेबल पर मतगणना 37 राउंड में होगी। जहां मतगणना होगी उसे आइसोलेशन, मंडी परिसर को इनर व मंडी परिसर के बाहर के स्थान को आउटर कार्डन में बांटा गया है। प्रत्येक कार्डन की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी एक-एक एसीपी के पास रहेगी। मतगणना के दौरान मंडी परिसर के भीतर व बाहर 1200 अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इन सभी की ड्यूटी तय कर दी गई है।

10:09 सुबह तक का परिणाम
नगर निगम मेयर के दूसरे चरण की गिनती शुरु
बीजेपी-15771
आरएलडी- 3059
बसपा- 3957
आम आदमी पार्टी- 780

9: 43 : 20 सुबह तक का परिणाम
लोनी चेयरमैन पद के दूसरे चरण की गिनती शुरु, तीसरे राउंड में रालोद आगे
बीजेपी- 15259
आरएलडी- 15667
बसपा- 1027

9 : 15 सुबह तक का परिणाम
लोनी- चेयरमैन पद के पहले चरण के नतीजे-
भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को 5264 मत मिले।
रालोद प्रत्याशी रंजीता धामा को 5473 मत मिले।
बहुजन समाज पार्टी की महरीन को 824 मत मिले।

9: 01 : 04 सुबह तक का परिणाम
साहिबाबाद में मतों की गणना शुरू
लोनी इंटर कालेज, लोनी में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और सभासदों के मतों की गणना शुरू हो चुकी है, जल्द ही परिणाम भी आना शुरु हो जाएंगे।

8 :32: 17 सुबह तक का परिणाम
मतगणना स्थल के आसपास रहेगा डायवर्जन प्लान
मतगणना के लिए शनिवार की सुबह पांच बजे से डायवर्जन प्लान लागू हो गया था। इसके तहत हापुड चुंगी से गोविंदपुरम अनाज मंडी के बीच वाहन नहीं चलेंगे। सभी वाहनों को हापुड़ चुंगी से डायमंड तिराहा से आत्माराम स्टील तिराहा होते हुए एनएच-9 होकर भेजा जाएगा। ये वाहन हापुड चुंगी से एएलटी की तरफ से भी जा सकते हैं।