बेखौंफ होकर मनाए त्योहार, सड़कों पर मुस्तैद है खाकी: राजेश कुमार

गाजियाबाद। दीवाली का त्योहार आप पूरे हर्षोल्लास और बेखौफ हो मनाएं। खाकी बाजारों से लेकर सड़कों तक मुस्तैद है। अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में क्विक रियेक्शन टीम (क्यूआरटी) गठित की गई हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के साथ पीएसी भी गश्त पर है। बाजारों में महिलाओं के साथ किसी तरह की आराजकता न हो इसके लिए कदम कदम पर पुलिस शोहदों पर भी नजर रखे हुए है। दीपावली पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तैयार है।

जनता का विश्वास कानून व्यवस्था पर कायम रहे, इसके लिए खुद डीसीपी सिटी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ सड़कों पर मौजूद है। साथ ही पैदल मार्च भी निकाल कर अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा का अहसास करा रहे हैं। जहां एक ओर लोग दिपावली के त्योहार को अपने घरों में शांतिपूर्ण मनाते नजर आ रहे है। वहीं डीसीपी सिटी राजेश कुमार की टीमें दिन-रात लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद नजर आ रही है।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया त्योहारों पर पुलिस फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। साथ ही पुलिस की तकनीकी टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। बुधवार को नगर कोतवाली, कविनगर, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ विभिन्न बाजारों में भ्रमण किया गया और साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डायल 112 पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस की टीम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नजर रखेगी। यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है, तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया त्योहार पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।