किसानों के साथ होम बायर्स को भी हक दिलाने में जुटे CEO एनजी रवि कुमार दीवाली पर 6 हजार परिवारों के चेहरे पर आएगी मुस्कान भर रहा है ग्रेनो प्राधिकरण का खजाना

प्राधिकरण के सीईओ का चार्ज संभालने के बाद से ही एनजी रवि कुमार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। इसका असर अब दिखाई देने लगा है। वर्षों से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहे होम बायर्स को दीवाली तोहफा मिला है। प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर अब तक 3016 फ्लैट मालिकों के फ्लैट की रजिस्ट्री करा दी गई है। दीपावली तक 6 हजार होम बायर्स को आशियाना दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। किसानों के साथ-साथ होम बायर्स की समस्याओं का हल कराना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की प्राथमिकता में है। प्राधिकरण के सीईओ का चार्ज संभालने के बाद से ही एनजी रवि कुमार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। इसका असर अब दिखाई देने लगा है। वर्षों से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहे होम बायर्स को दीवाली तोहफा मिला है। प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर अब तक 3016 फ्लैट मालिकों के फ्लैट की रजिस्ट्री करा दी गई है। दीपावली तक 6 हजार होम बायर्स को आशियाना दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों की सहूलियत के लिए प्राधिकरण कार्यालय में कैंप लगाये जा रहे हैं। सीईओ की इस पहल से जहां हजारों होम बायर्स के चेहरे पर खुशी छलक रही है वहीं, ग्रेनो प्राधिकरण का खजाना भी भर रहा है। फ्लैटों की रजिस्ट्री से लगभग 87 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।


विदित हो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर खुद के आशियाने में त्यौहार मनाने का फ्लैट खरीदारों का सपना तेजी से पूरा हो रहा है। विगत 26 जुलाई से अब तक 3016 से अधिक खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है। इससे निबंधन विभाग को लगभग 86.81 करोड़ रुपये की आमदनी भी हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिवाली तक 6000 फ्लैट की रजिस्ट्री कराकर खरीदारों को पजेशन दिलाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं, नवरात्रि के चलते फ्लैट खरीदारों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण परिसर में ही विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका बड़ी संख्या में फ्लैट खरीदार फायदा भी उठा रहे हैं। बुधवार को शिविर में 150 से अधिक फ्लैटों की खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि फ्लैट खरीदारों का हक दिलाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव कोशिश जारी रहेगी। खरीदारों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण भी शिविर का आयोजन लगातार करता रहेगा। फिर भी यदि किसी को किसी प्रकार की असुविधा आती है तो प्राधिकरण अधिकारी उसकी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।