21 अक्टूबर तक जीडीए नहीं तोड़ेगा अवैध निर्माण, रहेगी सतर्क नजर

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते जिला प्रशासन से लेकर जीडीए, नगर निगम, पुलिस समेत अन्य विभाग भी तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में जीडीए आगामी 21 अक्टूबर तक शहर में फिलहाल कोई भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई नहीं करेगा। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जीडीए के सभी प्रवर्तन जोन के प्रभारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 21 अक्टूबर तक कोई भी अवैध निर्माण क्षेत्रों में नहीं तोड़ा जाएगा। सिर्फ अवैध निर्माण पर सतर्क दृष्टि ही रखी जाएगी। रैपिडएक्स ट्रेन का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के चलते इसकी तैयारियों में जीडीए भी जुट गया है। दो दिन में जीडीए क्षेत्र की सड़कों केा गड्ढ़ामुक्त करेगा।

इस संबंध में बुधवार को जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने भी इंजीनियरों के साथ बैठक करते हुए कार्य कराने की प्लानिंग की।क्षेत्र में बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराई जाएगी। ऐसे में जीडीए उपाध्यक्ष ने जीडीए के सभी आठ जोन के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि दो दिन के भीतर जीडीए क्षेत्र में विशेष रुप से ट्रांस हिंडन की सड़कों के सभी गड्ढ़े भर दिए जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास के मार्गों पर एक भी गड्ढ़ा नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र में साफ -सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इंदिरापुरम क्षेत्र में सड़कों के किनारे कूड़े का ढेर ना लगे और सड़कों को भी साफ  रखा जाए। लोगों को पेयजल आपूर्ति की कोई दिक्कत न हो। सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सप्लाई की जाए। उन्होंने प्रवर्तन जोन प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि 21 अक्टूबर तक जीडीए क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किया जाए। सिर्फ प्रवर्तन अनुभाग की टीम अवैध निर्माण पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। ताकि कोई अवैध निर्माण न किया जा सकें।हालांकि 21 अक्टूबर के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ  कार्रवाई की जा सकेगी।