गाजियाबाद : गरबा कार्यक्रम में महिलाओं ने दिया भक्ति शक्ति का परिचय, नृत्य संगीत से समां बांधा

कविनगर जी ब्लॉक स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बुधवार को हुआ कार्यक्रम का आयोजन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नवरात्रा पर शहर में गरबा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को कविनगर जी ब्लॉक स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी की महिलाओं और युवतियों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति, शक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दिया। कॉलोनी की महिलाएं पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई थी। इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती हैं। जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है।

 

कॉलोनी में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर आने का मौका मिलता है। कॉलोनी के सभी लोग मिलकर एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो। हर वर्ष कॉलोनी की पार्क में डांडिया कार्यक्रम का अयोजन होता है। डांडिया कार्यक्रम को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहती हैं। महिलाओं और युवतियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर एक-दूसरे के संग जमकर डांडिया खेला। पूरा परिसर हर्ष और उल्लास से प्रफुल्लित हो गया। सभी के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। पायल गर्ग, राज सिरोही, साधना वर्मा, नीता भार्गव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलकियां