यूपी के करीब दर्जन भर IAS अफसरों को मिला कैडर प्रमोशन। भारत सरकार के डीओपीटी विभाग ने इन आईएएस अफसरों को 2010 के बैच की जगह 2009 का बैच एलाट किया है। सब कुछ ठीक रहा तोये आईएएस अफसर दिसंबर में सचिव पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद शासन अब इन्हें प्रभारी कमिश्नर के पद पर तैनाती भी दे सकता है। मालूम हो कि 2009 बैच के कई आईएएस अफसर इस समय कमिश्नर के समकक्ष पदों पर तैनात हैं।
उदय भूमि संवाददाता
लखनऊ।
भारत सरकार के डीओपीटी विभाग ने इन आईएएस अफसरों को 2010 के बैच की जगह 2009 का बैच एलाट किया है। आईएएस प्रोन्नति में विसंगति के खिलाफ कैट में दाखिल याचिका में इन अफसरों के पक्ष में फैसला आने के बाद इन अफसरों को मिला 2009 का बैच। ये आईएएस अफसर, सब कुछ ठीक रहा तो, अब दिसंबर में सचिव पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद शासन अब इन्हें प्रभारी कमिश्नर के पद पर तैनाती भी दे सकता है। मालूम हो कि 2009 बैच के कई आईएएस अफसर इस समय कमिश्नर के समकक्ष पदों पर तैनात हैं।
2009 का बैच पाने वाले अफसरों में प्रमुख हैं –
IAS इंद्र विक्रम सिंह, डीएम गाजियाबाद,
IAS हीरालाल, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन,
IAS राम यज्ञ मिश्रा, सेवानिवृत आईएएस,
IAS शैलेश कुमार सिंह, डीएम मथुरा,
IAS प्रकाश श्रीवास्तव, विशेष सचिव नियोजन,
IAS राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर,
IAS अमरनाथ उपाध्याय, विशेष सचिव एपीसी ब्रांच,
IAS अनिल कुमार सिंह, विशेष सचिव गृह,
IAS साहब सिंह, सदस्य नायक परिषद, प्रयागराज,
IAS मानवेंद्र, सिंह डीएम मुरादाबाद.
IAS अटल राय, निदेशक पंचायती राज,
IAS राज नागेंद्र पांडे, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा…