लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले किये। इन तबादलों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी के तबादले महत्वपूर्ण हैं। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। नितिन गौड़ को कानपुर विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है। नितिन गौड़ वर्तमान में हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।
उदय भूमि संवाददाता
लखनऊ/गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले किये। इन तबादलों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी के तबादले महत्वपूर्ण हैं। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। नितिन गौड़ को कानपुर विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है। नितिन गौड़ वर्तमान में हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।
शासन ने छह आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। चार विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष और शाहजहांपुर नगर निगम में नए नगर आयुक्त तैनात किये गए हैं। उन्नाव के डीएम के पद से हटाए जाने के बाद प्रतीक्षारत अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मदन सिंह गर्बयाल को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तैनात किये गए हैं। मदन सिंह गर्बयाल इससे पहले गाजियाबाद में भी तैनात रहे हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौर को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व में नितिन गौड़ गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे हैं। अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद और सचिव सतर्कता आयोग विपिन मिश्रा को नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाया गया है। वहीं नगर आयुक्त शाहजहांपुर रहे केपी सिंह को अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद और सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तैनात किया गया है। यूपी की योगी सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। इससे पहले योगी सरकार ने 12 मार्च को कई अफसरों के तबादले किए थे। इसमें फिरोजाबाद में नए डीएम की तैनाती की गई थी. आईएएस अटल कुमार राय को पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया था। आईएएस अटल 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। फिरोजाबाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार को हटाकर विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया था। साथ ही खादी ग्रामोद्योग के सीईओ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।