मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम, कन्ट्रोल रूम व मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण

-विधानसभा वार सीसीटीवी कैमरों को किया जाए सेट: नवदीप रिणवा

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव का मतदान होने के बाद आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी अब तेज होना शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बनाए गए ईवीएम के स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम,मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि विधानसभा वार सीसीटीवी कैमरों को सेट किया जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम, मॉनिटरिंग रूम में मूलभूत सुविधाएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह,एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह आदि अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया। लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बीएसएफ के जवानों और पुलिस फोर्स द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह भी स्ट्रांग रूम का लगातार निरीक्षण कर रहे है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, राजनीतिक पार्टी के एजेंटों के मॉनिटरिंग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने सबसे पहले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और बीएसएफ  के जवानों से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। इसके साथ अतिथि एवं आवागमन रजिस्टर को भी चेक किया। स्ट्रांग रूम के कमरों की संख्या के बारे में जाना। विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट द्वारा कितने लोगों ने मतदान किया। इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन पर दिख रहे सभी कैमरों की जानकारी ली। क्रम से सभी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान पाया कि टीवी स्क्रीन पर कैमरों को ब्लॉक के अनुसार किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी कैमरों को विधानसभा के अनुसार लगाने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी विधानसभा को देखना हो तो तुरंत देखा जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी कैमरों को इस तरह से लगाया जाए कि उनके सामने कमरे की दीवार पर चिह्नित उसी कमरे की जानकारी दिखनी चाहिए। यदि कैमरे कम पड़ते है तो ओर लगवाएं जाएं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में एसी लगवाया जाए। विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद राजनीतिक पार्टी एजेंटों के मॉनिटरिंग रूम का भी निरीक्षण किया। मौके पर रूम में टीवी स्क्रीन पर सभी कैमरों द्वारा सीधा प्रसारण चल रहा था। स्क्रीन की मॉनिटरिंग बसपा और कांग्रेस  पार्टी एजेंट कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनसे उनकी परेशानी संबंधित अन्य वार्ता भी की।दोनों पार्टी के एजेंटों ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। यहां की मॉनिटरिंग सही हो रही है। उन्होंने बताया कि दिन और रात में पार्टी के अलग-अलग एजेंट क्रमवार अपनी ड्यूटी करते हैं। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि उनकी पार्टी से कुछ ओर एजेंट के पास बनाए जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर कहा कि एजेंटों का विवरण उन्हें दें,उनके शीघ्र कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी कार्य संतोषजनक मिला। उन्होंने दोबारा निरीक्षण करने आने की बात कहते हुए अन्य सुविधाएं के लिए निर्देशित किया।