मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केलको की एनर्जी एफ्फिसिएंट विंडो तकनीकी को सराहा

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केलको ग्रुप के एमडी नीरज सिंघल मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने केलको के एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोडक्ट के बारे में नीरज सिंघल से विस्तार से जानकारी ली। नीरज सिंघल ने मुख्यमंत्री को बताया कि एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोडक्ट ( डोर-विंडो ) इको-फ्रेंडली है और इन्हें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। यह एनर्जी ट्रांसमिशन को रोकता है, जिससे बाहर के तापमान का अंदर और अंदर के तापमान का बाहर प्रवाह रुक जाता है। मुख्यमंत्री योगी ने केलको के एनर्जी एफ्फिसिएंट विंडो को अपने हाथों से स्पर्श किया और विंडो के बाहर की गर्मी और अंदर की ठंड के तापमान के अंतर को महसूस किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी) मयूर माहेश्वरी आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे।

IIA Neeraj Singhal CM Yogi Adityanath
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में यूपी पैविलयन के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद आईआईए के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केलको ग्रुप के एमडी नीरज सिंघल

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रदेश के उद्यमी ऊर्जावान हैं और उद्यमियों की मदद से उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी वाला प्रदेश बनाया जाएगा। प्रगति मैदान में चल रहे 41वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बुधवार को यूपी पवेलियन का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से यह बातें कही। यूपी पवेलियन के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री केलको ग्रुप द्वारा लगाये गये स्टॉल पर गये और केलको के रेंज उत्पादों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने केलको के एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोडक्ट के बारे में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केलको ग्रुप के चेयरमैन नीरज सिंघल से विस्तार से जानकारी ली। नीरज सिंघल ने मुख्यमंत्री को बताया कि एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रोडक्ट ( डोर-विंडो ) इको-फ्रेंडली है और इन्हें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। जर्मन से एडॉप्ट की गई इस तकनीक की खासियत है कि यह एनर्जी ट्रांसमिशन को रोकता है, जिससे बाहर के तापमान का अंदर और अंदर के तापमान का बाहर प्रवाह रुक जाता है। मुख्यमंत्री योगी ने केलको के एनर्जी एफ्फिसिएंट विंडो को अपने हाथों से स्पर्श किया और विंडो के बाहर की गर्मी और अंदर की ठंड के तापमान के अंतर को महसूस किया। डोर विंडो की यह एनर्जी एफ्फिसिएंट टेक्नोलॉजी साउंड पॉल्यूशन को रोकने में भी काफी कारगर है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी) मयूर माहेश्वरी आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मौजूद रहे।

IIA-Neeraj-Singhal-CM-Yogi
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में यूपी पैविलयन के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते आईआईए के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केलको ग्रुप के एमडी नीरज सिंघल। साथ में मौजूद हैं एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी) मयूर माहेश्वरी, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल।

प्रगति मैदान दिल्ली में 41 वां इंटरनेशनल ट्रेड फेयर चल रहा है। ट्रेड फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने यूपी पवेलियन में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया। सीएम ने उद्यमियों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों से बात कर उनकी हौसला अफजाई भी की। योगी ने कहा कि 5 वर्ष के अंदर यूपी के परंपरागत उत्पाद को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के अनेक प्रयास हुए। इसके लिए हमने पहले मैपिंग कराई, फिर हर जिले के एक उत्पाद को चिन्हित कर डिजाइनिंग, मार्केटिंग, ब्रांडिंग व पैकेजिंग के लिए प्रोत्साहन दिया। उसका परिणाम है कि यूपी एक्सपोर्ट का हब बना है। सीएम ने बताया कि 2017-18 में यूपी का एक्सपोर्ट 86 हजार करोड़ का था, अब एक लाख 56 हजार करोड़ से अधिक का हो चुका है।

IIA-Neeraj-Singhal-CM-Yogi
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में यूपी पैविलयन में केलको के स्टॉल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में मौजूद एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईआईए के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केलको ग्रुप के एमडी नीरज सिंघल।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई की सराहना की। एमएसएमई उद्यमियों के सबसे बड़े संगठन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों को जिस तरह की मदद चाहिये उस मदद के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उद्यमियों को निर्यात की तरफ ध्यान देना चाहिये। औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के साथ उत्पादों के निर्यात में भी सरकार द्वारा हर तरह से मदद की जाएगी। एमएसएमई सेक्टर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही काफी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उद्यमियों का महत्वपूर्ण रोल है।