चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने यमुना प्राधिकरण के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

– साइट निरीक्षण के बाद यमुना प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32 तथा 33 का दौरा किया। मुख्य सचिव ने कहा कि औद्योगिक सेक्टर में श्रमिकों के लिए आवास का भी इंतजाम किया जाए। बाद में उन्होंने ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। चीफ सेक्रेट्री ने सेक्टर-28 में विकसित किए जा रहे देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क में हो रहे कार्यों को देखा।

इसमें सीएफसी और फैसिलिटीज की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क 350 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इसमें अब तक 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। चीफ सेक्रेट्री ने अपैरल पार्क क्लस्टर, सेक्टर-32 व सेक्टर-33 के क्लस्टर के निर्माण कार्यों को देखा। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-32 में स्थापित सूर्या ग्लोबल कंपनी के प्लांट का भ्रमण किया।

निरीक्षण के बाद चीफ सेक्रेट्री यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथॉरिटी के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने चीफ सेक्रेटरी का स्वागत किया। प्राधिकरण सभागार में चीफ सेक्रेटरी ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने मास्टर प्लान-2041 की जानकारी दी। प्राधिकरण की नोएडा एयरपोर्ट को चोला रेलवे स्टेशन तक जोड़ने की योजना की जानकारी दी।

मथुरा में हेरिटेज सिटी व अलीगढ़ में लॉजिस्टिक पार्क योजनाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। इस मौके जिÞलाधिकारी मनीष वर्मा, एसीईओ श्रुति, एसीईओ कपिल सिंह, एसीईओ विपिन जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, स्टॉफ आॅफिसर नंदकिशोर सुन्दरियाल, ओएसडी मेहराम सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, डीजीएम राजेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।