फरवरी में होगा नोएडा एयरपोर्ट का ट्रायल रन चीफ सेक्रेट्री डीसी मिश्रा ने एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति का लिया जायजा बोले समय पर पूरा हो जाएगा काम

जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तय समय पर पूरा हो जाएगा और अगले साल यहां से हवाई उड़ान शुरू हो जाएंगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमेन, सीओओ किरण जैन, निकोलस और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह से परियोजना की प्रगति और टेक्निकल जानकारी दी।

विजय मिश्रा (उदय भूमि ब्यूरो )
ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट और उत्तर प्रदेश के विकास को तीव्र गति देने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के परिचालन से पूर्व ट्रायल रन की शुरुआत फरवरी में होगी। सभी काम तेज गति से चल रहे हैं। शुक्रवार को एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तय समय पर पूरा हो जाएगा और अगले साल यहां से हवाई उड़ान शुरू हो जाएंगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमेन, सीओओ किरण जैन, निकोलस और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह से परियोजना की प्रगति और टेक्निकल जानकारी दी।

एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद चीफ सेक्रेट्री ने एयरपोर्ट साइट पर परियोजना की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान एयरपोर्ट का काम कर रही कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रगति पर है। मशीनरी और मानव संशाधन को बढ़ाया गया है जिससे कि निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके। बैठक के दौरान चीफ सेक्रेट्री ने कहा कि काम समय से पूरा हो और निर्माण कार्य उत्कृष्ट श्रेणी का हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये। एयरपोर्ट का कर रही कंपनी कंपनी सभी विभागों से को-आर्डिनेशन कर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करे।

बैठक में एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ सिक्योरिटी, कस्टम, आईएमडी, सीएनएसएटीएम से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए।  बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि के सीईओ क्रिस्टोफ श्लेमैन, सीओओ किरण जैन, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विपिन जैन, निदेशक सिविल एविएशन हर्ष कुमार, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम अभय सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, स्टॉफ आॅफिसर टू सीईओ नंद किशोर सुंदरियाल आदि उपस्थित रहे।