गौतम पब्लिक स्कूल वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति में बच्चों ने तैयार किया स्मार्ट सिटी व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मॉडल

-आज की युवा पीढ़ी को भारत एवं वैज्ञानिक विकास के संबंधों को समझना जरुरी: श्रीचन्द शर्मा 

गाजियाबाद। प्रताप विहार पी ब्लॉक स्थित गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति में बच्चों ने डिजिटल और विकसित इंडिया की तस्वीर पेश की। एक से बढ़कर एक मॉडल के माध्यम से लोगों को विकास की तरफ बढऩे का संदेश दिया। मॉडस में राम मंदिर, मथुरा वृंदावन, सड़क सुरक्षा, सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा, गार्बेज, ड्रोन सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया।

वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, स्कूल निदेशक आशीष गौतम, प्रधानाचार्य पूनम गौतम, उप प्रधानाचार्य तनूजा, एकेडमिक हेड चेतन शर्मा ने संयुक्त रूप से स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय आरबी गौतम एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय वेदावती गौतम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। स्कूल निदेशक ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मॉडल के माध्यम से बच्चों ने भविष्य में पानी की कमी होने पर रेन वाटर से पानी का उपयोग, ईंधन की कमी होने पर सोलर और विंडमिल से एनर्जी हासिल करने, हवा से इलेक्ट्रिसिटी को पैदा करने तथा आग से अलार्म को बजने के बारे में बताया गया।

एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए एमएलसी ने कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। भारतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य यहां की वैज्ञानिक सोच को प्रतिबिंबित करती है। आज की युवा पीढ़ी को भारत एवं वैज्ञानिक विकास के संबंधों को समझना अति जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भारत में हो रहे नवाचारों की विशिष्टता भारतीय वैज्ञानिक प्रगति को रेखांकित करती है। छात्रों के उत्तम शिक्षा के क्षेत्र में गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेहतर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करते करना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रदर्शनी को देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की।

निदेशक आशीष गौतम ने कहा आज के विज्ञान के युग में बच्चों में छिपी प्रतिभा के उजागर करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। बच्चे की सोच विकसित करने और उनमें अनुसंधान की प्रवृति पैदा करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन की आवश्यकता महसूस की जाती रही है। मॉडल फेस करने वाले बच्चों का मनोबल इस कार्यक्रम से बढ़ाना भी हमारा उद्देश्य है।

प्रधानाचार्य पूनम गौतम ने बताया कि किसी वस्तु के बारे में पढ़कर या सुनकर हमें उतना ज्ञान हासिल नहीं हो सकते, जितना उस चीज को देखकर प्राप्त कर सकते हैं। किसी वस्तु को देखने से इसका प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त हो जाता है। किसी वस्तु के ज्ञान की वृद्धि के लिए या उसका महत्व प्रतिपादित करने के लिए उसको सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाता है। विविध प्रकार की वस्तुओं को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने को प्रदर्शनी कहते हैं। आजकल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की भी प्रदर्शनियां लगती हैं। प्रदर्शनी में बहुधा उत्तम श्रेणी की वस्तुएं ही रखी जाती हैं।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तनुजा ने विद्यार्थियों के मॉडल की सराहना करते हुए नई खोज करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मेहनत से पढाई कर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने बताया बच्चों ने अपने सृजनात्मक और अनूठे मॉडलों से समाज को कई अहम संदेश दिये। प्रदर्शनी में विश्व मे फैल रहे प्रदूषण की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्वच्छ भारत की ओर कदम बढ़ाने को प्रेरित किया।

प्रदर्शनी में समसामयिक विषयों पर आधारित मॉडल, मंगलयान, इकोफ्रेंडली एग्रीकल्चर, हाइड्रोलिक डैम, वाटर साइकिल, सोलर सिस्टम, यूनियन बैंक, स्मार्ट सिटी, स्टेडियम आदि शामिल थे। प्रदर्शनी में बच्चों की सोच समाज के विकास और स्वच्छता का दर्शाता है। प्रदर्शनी के कई मायने हैं। यह प्रदर्शनी बच्चों के सृजन शक्ति एवं कल्पना को ऐसा आयाम देती है। विद्यालय के एकडमिक हेड चेतन शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति