संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने 22 समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण 

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम में आयोजित संभव कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने 22 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। जिसमें संबंधित अधिकारियों ने कई समस्याओं पर संयुक्त कार्यवाही भी की, संभव जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त द्वारा संभव जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए मौके पर टीम को भेजा। जिसमें जोनल प्रभारी तथा संबंधित अधिकारियों को भी समस्याओं के समाधान के लिए भेजा गया। वार्ड संख्या 40 महाराजपुर से पानी की पाइप लाइन सही करने के लिए समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर मौके पर ही संबंधित अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई।

नई बस्ती चोपड़ा से अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर जोनल प्रभारी को भेजकर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। संभव के दौरान प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिस के क्रम में कार्यवाही भी कराई गई है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार मौके पर सिटी जोन जोनल अनिल अरुण, वसुंधरा जोन के महाराजपुर में जलकल विभाग की टीम तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्यवाही कराई गई। अधिकांश शिकायतें संभव के दौरान निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग की प्राप्त हुई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।