गाजियाबाद में जीडीए सचिव के नाम की धौंस दिखाकर बना लिया अवैध मकान

-जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने मकान को ध्वस्त करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र में मधुबन-बापूधाम एवं सदरपुर गांव की ओर जाने वाली रोड पर स्वर्णजयंतीपुरम के सामने जीडीए सचिव का नाम लेकर अवैध रूप से निर्माण कर मकान बना लेने का मामला प्रकाश में आया है। जीडीए सचिव बृजेश कुमार का नाम लेकर एवं उनसे घर पर मिलने की बात कहकर क्षेत्र के अवर अभियंता को अवैध निर्माण करने वाले जमकर धौंस जमाई।
जीडीए सचिव के यह मामला संज्ञान में आने के बाद मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र के अवर अभियंता को तत्काल अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए। दरअसल, जीडीए प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र के अवर अभियंता बीडी शुक्ला पिछले सफ्ताह क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने के लिए निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर स्वर्णजयंतीपुरम के सामने एवं सदरपुर गांव रोड पर सिटी पार्क के बगल में मोहित नामक युवक द्वारा अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं। क्षेत्र के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को बंद करने के लिए कहा तो मोहित नामक युवक ने अवर अभियंता को जीडीए सचिव बृजेश कुमार से बात हो जाने और उनके घर पर मिलने का हवाला देते हुए अवैध निर्माण बंद करने के बजाए जारी रखा। जीडीए सचिव का नाम लेने पर अवर अभियंता वहां से लौट आए।

मंगलवार को जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने अपने ऑफिस में अवर अभियंता को तलब कर लिया। उन्होंने अवर अभियंता से अवैध निर्माण करने वाले से मोबाइल पर बात कराने को कहा। इसके बाद अवैध निर्माण करने वाले का अवर अभियंता के मोबाइल पर खुद फोन आ गया। जीडीए सचिव ने उसे जमकर हड़काते हुए पूछा कि तुम हमे जानते हों तो वह किसी योगी का नाम लेने लगा। सचिव ने उससे कहा कि आप मेरे घर पर क्यों मिलने आने वाले थे। इस पर वह बरगलाने लगा। जीडीए सचिव ने प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह और अवर अभियंता बीडी शुक्ला को तत्काल अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि मेरा नाम लेकर कोई व्यक्ति अवैध निर्माण करा रहा है तो तत्काल उसे ध्वस्त किया जाए। वहीं, जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आ चुका है। जल्द ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाएगा।