संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सुनी जनता की फरियाद

-संभव में प्राप्त हुई 27 शिकायतें, कार्यवाही के दिए आदेश
-निगम की आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: डॉ नितिन गौड़

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में 27 शिकायतें प्राप्त हुई। संभव जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने नागरिकों की समस्या सुन कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने पूर्व में आई शिकायतों की समाधान रिपोर्ट देखी। जिसके क्रम में आए हुए आगंतुकों को भी अवगत कराया कि अधिकांश शिकायतें निर्माण विभाग से संबंधित रही, टैक्स, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था संबंधित संदर्भ भी प्राप्त हुई। जिन पर मौके पर अधिकारियों को निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के लिए अवगत कराया गया।

नगर आयुक्त ने नागरिकों की शिकायतों को सुनकर कहा कि नगर निगम आपकी शिकायतों के निस्तारण के लिए गंभीर हैं। अगर आप भी शहर हित में अपना योगदान दें। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात कार्य कर रहें है। इस कार्य में आप सभी का सहयोग बेहद जरुरी हैं। अधिकारियों को चेताया कि संभव जनसुनवाई हो या फिर अन्य कार्य दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। साथ शिकायतकर्ता से भी वार्ता कर उक्त शिकायत पर कार्यवाही हुई हैं कि नहीं आदि की रिपोर्ट लगाएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, जलकल विभाग से आश कुमार व अन्य कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।