महाशिवरात्रि पर्व को लेकर निगम की तैयारी शुरू

-नगर आयुक्त ने शिवालयों की सफाई का लिया जायजा

गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों की सफाई व रंगाई-पुताई शुरू हो गई है। 18 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। इस पर्व को मनाने की तैयारी सभी शिव धामों पर जोरों से चल रही है। शिवालयों की सफाई के साथ ही रंगाई-पुताई का काम अंतिम दौर में है। नगर निगम की टीम भी मंदिरों की सफाई व चूना छिड़काव, अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान शुरु कर दिया है। मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज के साथ के साथ महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों का जायजा लिया और दुधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। दूधेश्वर नाथ मंदिर शहर का मुख्य शिव मंदिर है।

जिस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान आशुतोष को जल चढ़ाने के लिए आते हैं। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मार्गों की व्यवस्था, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, इत्यादि अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारियों, मठाधीश तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। शहर के सभी शिवालयों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।

शहर के समस्त शिवालयों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। जिसके लिए समय-समय पर संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण भी शिवालयों का जायजा लेंगे। नगर आयुक्त ने सभी श्रद्धालुओं को आने वाली महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए अपील की है कि वह मंदिर परिसरों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। ताकि सृजित होने वाले कचरे का सही प्रकार से निस्तारण भी किया जा सकें। मंदिर परिसरों में लगे डस्टबिन का प्रयोग करें।