20 हजार वर्गमीटर जमीन पर बनी अनाधिकृत कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

-दोबारा निर्माण करने पर होगी सख्त कार्रवाई

गाजियाबाद। इंदिरापुरम योजना में हिंडन नदी डूब क्षेत्र में लगभग 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर अनाधिकृत कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार ङ्क्षसंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता अमरदीप कुमार,अवर अभियंता सचिन अग्रवाल, विष्णुचंद्र जारिया, अशोक एवं जीडीए पुलिस और इंदिरापुरम थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि हिंडन नदी डूब क्षेत्र में काटी जा रही करीब 20 हजार वर्गमीटर जमीन में अनाधिकृत कॉलोनी में सड़क व खड़ंजा के अलावा भूखंडों की बाउंड्रीवाल व दो अवैध मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम के अभयखंड-2 मेें भवन संख्या-37 आईआरएस कॉलोनी में अवैध रूप से लगाई गई शटरिंग को ध्वस्त करते हुए हटाया गया।

वहीं, भवन संख्या-106 आईआरएस कॉलोनी में भी किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया गया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। चेतावनी दी गई कि अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।