सीएम को कमिश्नर-आईजी जल्द सौंपेंगे रिपोर्ट

श्मशान घाट हादसे के बाद कार्रवाई की कवायद

लखनऊ। जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे पर मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम और मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करेगी। हादसे के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है। नगर पालिका परिषद मुरादनगर की अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह, अवर अभियंता और सुपरवाइजर की गिरफ्तारी के बाद ठेकेदार की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी दुख प्रकट किया है। ऐसे में राज्य सरकार किसी प्रकार की नरमी बरतने के मूड में नहीं है। मुरादनगर के उखलारसी श्मशान घाट में रविवार की सुबह हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई थी। सभी नागरिक वृद्ध जयराम के अंतिम संस्कार में शामिल होने वहां आए थे। इस दरम्यान नवनिर्मित भवन की छत भरभरा कर गिर गई थी। मलबे में दबने से अब तक 25 नागरिकों की मौत हो चुकी है। जयराम के बेटे दीपक की शिकायत पर मुरादनगर पुलिस ने इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने सोमवार को नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह के अलावा अवर अभियंता और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया। ठेकदार अजय त्यागी की तलाश हो रही है। आरोप है कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच का जिम्मा मेरठ मंडलायुक्त अनीसा सी मेश्राम और मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार को सौंपा है। दोनों अधिकारियों ने रविवार की देर रात तक गाजियाबाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस प्रकरण में विचार-विमर्श किया। मंडलायुक्त और आईजी की तरफ से शीघ्र संयुक्त रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दी जाएगी। इसके बाद सरकार अपने स्तर से भी कार्रवाई करेगी। फिलहाल सरकारी तंत्र की बेचैनी बढ़ी हुई है।