सहकारी समिति बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान का हुआ आगाज

-सहकारिता विभाग के महा सदस्यता अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
-जनता के हित में है बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान: वीके सिंह

गाजियाबाद। सहकारी समिति में किसानों के साथ-साथ श्रमिकों एवं अन्य लोगों को जोड़ने के लिए शुक्रवार को सहकारी समिति बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान -2023का आगाज हो गया। विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।वहीं,लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2023 का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में एलईडी स्क्रीन पर केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में लाइव प्रसारण दिखाया गया। सहकारिता विभाग द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन महा सदस्यता अभियान का विशेष अभियान एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्रद्धा अनंग, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, जिला परियोजना अधिकारी पीएन दीक्षित, नाबार्ड से सीके गौतम एवं विधायक मोदीनगर डॉ. मंजू सिवाच, विधायक अजितपाल त्यागी, विधायक नंद किशोर ,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी कृष्णवीर सिंह, बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिंह एवं सहकारिता विभाग एवं कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी व कर्मचारी, बी-पैक्स सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं किसान आदि मौजूद रहे।

सहकारी समिति के इस महा सदस्यता अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बी-पैक्स समितियों द्वारा बनाए गए सदस्यों को केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने शेयर प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में उपस्थित बी-पैक्स समितियों के अध्यक्ष एवं किसानों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास में सहकारिता के महत्व को समझते केंद्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। मंत्रालय गठन होने के बाद बी-पैक्स (सहकारी समितियों) के सुदृढ़ीकरण की दिशा में विभिन्न कार्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आरंभ किए गए हैं। ताकि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस महा सदस्यता अभियान में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ सदस्य बनाने के लक्ष्यों का पूरा करने के निर्देश दिए। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी कृष्णवीर सिंह ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित सभी किसानों व बी-पैक्स समिति के अध्यक्षों का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस महा सदस्यता अभियान में अच्छे परिणाम के संबंध में सभी को मिलजुलकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्रद्धा अनंग एवं बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से सदस्यता महाअभियान में बड़े पैमाने पर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आग्रह किया गया।