ई-ऑफिस कार्यान्वित किए जाने को लेकर डीएम ने ली बैठक

  • ई-ऑफिस का 25 दिसंबर तक कार्य किया जाए पूर्ण: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। जिले मे ई-ऑफिस को कार्यान्वित किए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि 25 दिसंबर तक ई-ऑफिस का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। 31 मार्च-2024 तक प्रत्येक स्थिति में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी जाएगी।

शासकीय कार्य पद्धति को पेपरलेस ऑफिस में परिवर्तित करके शासकीय कार्य चालन क्षमता में सुधार के लक्ष्य के साथ सचिवालय स्थित सभी विभागों, कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्यान्वित किए जाने के पश्चात प्रदेश सचिवालय से संबद्ध विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा जनपद स्तर के कार्यालयों में एनआईसी द्वारा विकसित ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जानी है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि ईएमडी मैनेजर मधुबाला सक्सेना और एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक यूजर की गर्वनमेंट ईमेल आईडी (नाम पर आधारित) बनवाए।

कंप्यूटर हार्डवेयर का आंकलन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। मास्टर ट्रेनर नामित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभी कार्यों को शासन के आदेशानुसार 25 दिसंबर से पहले पूरा किया जाए। ई-ऑफिस प्रणाली प्रत्येक स्थिति में 31 मार्च-2024 तक लागू कर दी जाएगी। बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, ईएमडी मैनेजर मधुबाला सक्सेना आदि अधिकारी मौजूद रहे।