नगर निगम देगा मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात, 519 वाहन होंगे खड़े

चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नया बस अड्डा के पीछे करीब 3800 वर्ग मीटर जमीन में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। उम्मीद है कि अक्टूबर में इस मल्टीलेवल पार्किंग को शुरू कर दिया जाएगा।

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा नया बस अड्डा के पीछे बनवाई जा रही तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग की अक्टूबर में सौगात मिल जाएगी। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस मल्टीलेवल पार्किंग का नगर निगम द्वारा जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) शाखा से निर्माण कराया जा रहा है। इस मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण पर 39 करोड़ रुपए खर्च होगा। पार्किंग का ढांचा तैयार हो गया है। मल्टीलेवल पार्किंग के लिए बेसमेंट, भूतल, द्वितीय व तीन मंजिल का निर्माण पूरा कर लिया गया हैं। इसमें फिनिशिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस पार्किंग का निर्माण कंप्लीट होने के बाद इसमें लगभग 519 वाहन खड़ा हो सकेंगे। उम्मीद है कि नगर निगम अक्टूबर माह में इस पार्किंग की शहर वासियों को सौगात दे देगा। मल्टीलेवल पार्किंग में 8 दुकानों का भी निर्माण किया गया है। इन दुकानों को किराए पर दिया जाएगा।

सीएंडडीएस शाखा द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग में बेसमेंट, भूतल, द्वितीय व तीसरे फ्लोर तक करीब 519 वाहन खड़ा हो सकेंगे। इनमें 223 दोपहिया और 196 चार पहिया कार आदि वाहन खड़ा किए जाएंगे। मल्टीलेवल पार्किंग का नगर निगम द्वारा करीब डेढ़ साल पहले निर्माण कार्य शुरू कराया था। डेडलाइन के अनुसार अब तक इस पार्किंग का निर्माण कंप्लीट हो जाना चाहिए था। लेकिन पाइप लाइन हटाए जाने को लेकर इसका लगभग तीन माह तक निर्माण कार्य बंद रहा। इसके बाद पार्किंग के निर्माण में तेजी आई। बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक निर्माण पूरा हो गया है। पार्किंग का निगम किसी एजेंसी से संचालन कराएगा। जबकि दुकानों को किराए पर देगा। पार्किंग का निर्माण कंप्लीट होने के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर किराए पर देने की प्लानिंग की जाएगी।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नया बस अड्डा के पीछे करीब 3800 वर्ग मीटर जमीन में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। उम्मीद है कि अक्टूबर में इस मल्टीलेवल पार्किंग को शुरू कर दिया जाएगा। करीब 39 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया जा रहा है। पार्किंग का स्ट्रेक्टचर पूरा तैयार हो गया है। तीन मंजिला इस पार्किंग में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। फिनिशिंग का काम पूरा होने के बाद अक्टूबर में पार्किंग की सौगात दी जाएगी। पार्किंग के शुरू होने के बाद सड़कों के किनारे वाहन खड़े नहीं हो सकेंगे। वहीं,वाहन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं,जल निगम की सीएंडडीएस शाखा के अवर अभियंता रोहित तोमर ने बताया कि पार्किंग का तीन मंजिल तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। पार्किंग की फिनिशिंग का कार्य अब तेजी से कराया जा रहा है। अगले दो माह में यह कार्य पूरा करा लिया जाएगा। दरअसल,नगर निगम की शहर में यह दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग होगी। इससे पहले रमते राम रोड स्थित मल्टीलेवल पार्किंग व कॉम्प्लेक्स बनाया गया था।

नया बस अड्डा एवं नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पीछे बनाई जा रही इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण पूरा होने के बाद इसके शुरू होने से नया बस अड्डा,मेट्रो ट्रेन स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी। वहीं वाहन स्वामियों को वाहन खड़ा करने के लिए सुविधा मिल सकेगी। पार्किंग चालू होने के बाद लोग सड़कों के किनारे वाहन नहीं खड़ा कर सकेंगे। सड़क किनारे वाहन खड़ा होने पर उन्हें पुलिस जब्त करेगी। प्रदेश शासन ने राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराने का निर्णय लिया था। शासन स्तर से ही इसमें फंडिंग की जा रही हैं। रैपिडक्स ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद पार्किंग में वाहन खड़ा हो सकेंगे। इससे वाहन स्वामियों को बड़ा लाभ मिलेगा।