ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास का लक्ष्य पूरा करने में जुटे अधिकारी

-तालाबों के कायाकल्प को लेकर धरातल पर रंगत बिखेरते अमृत सरोवर
-विकास कार्य कराने के साथ-साथ जिला पंचायत को आत्मनिर्भर बना रहे अपर मुख्य अधिकारी धर्म जीत त्रिपाठी

बुलंदशहर। जिला पंचायत बुलंदशहर की विकास योजनाएं धरातल पर उतरने लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास का लक्ष्य जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया का है। विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला पंचायत के अधिकारी बंखूबी अपने कार्य को अंजाम देते नजर आ रहे है। पूर्व की सरकार में जहां जिला पंचायत बुलंदशहर विकास के नाम से अछूता माना जाता था, वहीं भाजपा की सरकार में विकास की गंगा बहने लगी है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला पंचायत के अधिकारी दिन रात काम करते नजर आ रहे है। गंवा अमृत सरोवर पूर्ण होने की स्थिति में हैं। खंगावली व सैदपुर अमृत सरोवर भी लगभग तैयार है। प्राकृतिक जलस्त्रोत में सबसे अहम भूमिका वाले तालाबों के कायाकल्प को लेकर धरातल पर रंगत बिखेरने लगी है। तालाबों को संवारने के साथ गांवों में आरसीसी का निर्माण हो रहा है। सैदपुर में शहीद स्मारक बनाने की भी तैयारी की जा रही है। साथ ही जिले की सीमाओं पर महापुरुषों के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की योजना पर काम चल रहा है। पूर्व तैनात अपर मुख्य अधिकारी के समय कतिपय विवाद की स्थिति व उनके अवकाश पर चले जाने के कारण जिला पंचायत बुलंदशहर की योजना लगभग 01 वर्ष पीछे थीं। माह जनवरी में शासन ने अपर मुख्य अधिकारी धर्म जीत त्रिपाठी को जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर से जिला पंचायत बुलंदशहर स्थानांतरित कर दिया।

इस अवधि में पुराने सभी लंबित विकास कार्यों का लगभग 40 करोड़ धनराशि का वर्ष 2022-23 की योजनाओं का टेंडर करते हुए कार्यादेश जारी कर विकास कार्य आरंभ करा दिए गए। अब जिला पंचायत द्वारा 2023-24 की योजना पर कार्य कर रही है, जिसे जल्द ही जनोपयोगिता के दृष्टिगत फाइनल करते हुए टेंडर आदि की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला पंचायत के आत्मनिर्भरता के लिए भी कार्य किया जा रहा है। संपत्ति विभव कर/टैक्स व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यों का नियमानुसार जिला पंचायत से नक्शा पास कराते हुए शासकीय शुल्क जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। अनुपालन न करने पर समय-समय पर जिला पंचायत द्वारा नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। माह मई में जिला पंचायत द्वारा 86 लाख की धनराशि जिला निधि में जमा कराई गई। राजस्व वसूली के लिए माह जून से विशेष अभियान जिला पंचायत द्वारा चलाया जा रहा है। जिससे की आगामी माहों में राजस्व वसूली लक्ष्य और बढ़ाने का लक्ष्य है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने बताया प्राकृतिक जलस्त्रोत में सबसे अहम भूमिका वाले तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। हमारे क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां पर बरसात के महीनों में पानी भरा रहता था। वहां पर रोड डलवाकर लोगों को आने जाने की सुविधा दी है। गांवों में घर-घर शौचालय बनवाए गए। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर किसी को पक्की छत मिले। पहले से अब जिले में काफी विकास हो चुका है जो कि भाजपा सरकार की देन है। आगे भी विकास कराया जाएगा।

अपर मुख्य अधिकारी धर्म जीत त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है। विकास कार्य कराने के साथ-साथ जिला पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। संपत्ति विभव कर/टैक्स व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यों का नियमानुसार जिला पंचायत से नक्शा पास कराते हुए शासकीय शुल्क जमा कराने की कार्रवाई लगातार जारी है। अनुपालन न करने पर समय-समय पर जिला पंचायत द्वारा नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। माह मई में जिला पंचायत द्वारा 86 लाख की धनराशि जिला निधि में जमा कराई गई है। गंवा अमृत सरोवर पूर्ण होने की स्थिति में हैं। खंगावली व सैदपुर अमृत सरोवर भी लगभग तैयार है। ऐसे कई तालाब है, जिनका सौंदर्यकरण का कार्य जारी है।