क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा अन्तर्राज्यीय तस्कर, चार लाख का गांजा बरामद

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने टेलर से बने शराब तस्कर और फिर गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पूर्व में टेलर का काम करता था। मगर कमाई कम होने के कारण शराब तस्करी करने लगा। जब शराब तस्करी में जेल गया तो शराब तस्करी छोड़कर गांजा तस्करी करना शुरु कर दिया। इस धंधे में उसकी पत्नी भी सहयोग करती थी। गांजा तस्करी में पति और पत्नी दोनों ही जेल जा चुके है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पति और पत्नी दोनों उड़ीसा से गांजा लेकर एनसीआर में सप्लाई करते थे। जिनके कब्जे से टीम ने 4 लाख कीमत का 15 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद किया है।

एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मंगलवार को विजयनगर के चांदमारी मैदान के निकट सार्वजनिक शौचालय के पास से संतोष उर्फ बाबू पुत्र चंद्रभान निवासी माधोपुरा विजयनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 15 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 लाख रूपये हैं। पकड़ा गया तस्कर पांचवी पास है। जो कि पूर्व कपड़े की दुकान में टेलर का काम करता था। मगर ज्यादा आमदनी नहीं होने के कारण टेलर का काम छोड़कर अपनी पत्नी दीपा के साथ मिलकर शराब तस्करी करने लगा।

जब दोनों अवैध शराब के काम में पकड़े गए तो जेल से छूटने के बाद दोनों गांजे की पुड़िया बनाकर बेचने लगे। गांजा केला भट्टा निवासी दानिश नाम के व्यक्ति से खरीदते और उसे क्षेत्र में बेचते थे। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए फिर उड़ीसा से गांजा तस्करी करने लगे। उड़ीसा से गांजा लेकर ट्रेन व बस द्वारा गाजियाबाद में आते और उसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। जिसमें उन्हें ज्यादा कमाई होती थी। आरोपी पिछले करीब 4 वर्षों से लगातार तस्करी का कारोबार कर रहे है। जिसके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज है।