कोसी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने से होगा विकास

– पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार के समक्ष ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने रखी मांग

उदय भूमि ब्यूरो
पटना। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिल्ली से बिहार पहुंचे अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने दूसरे दिन बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान से मुलाकात की। सरकार के मंत्रियों के समक्ष कोसी क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया और इन मुद्दों के समाधान के लिए कारगर कदम उठाने की मांग रखी। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी तरुण मिश्र की मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं भी हुई कि क्या यह कोई राजनैतिक मुलाकात थी। लेकिन तरुण मिश्र ने इससे इंकार किया और कहा कि यह सामान्य मुलाकात थी।

यह भी पढ़ें : 2 डिप्टी सीएम की राष्ट्रपति से मुलाकातबिहार का कोसी क्षेत्र विकास के पायदान पर राज्य का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है। तरुण मिश्र द्वारा कोसी क्षेत्र के विकास के मुद्दे को लगातार उठाया जा रहा है। चुनाव से पूर्व भी इस मुद्दे को लेकर वह राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से मिले थे। राज्य में सरकार गठन के बाद वह फिर से इस मामले को सक्रियता से उठा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर वह दो दिवसीय कार्यकम के तहत पटना पहुंचे थे। इस मुद्दे पर उन्होंने सबसे पहले बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी से मुलाकात की। उसके बाद श्रम संसाधन, पर्यटन, खान एवं भूतत्व मंत्री जिवेश कुमार और लोक स्वास्थ अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : उप-मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया कोसी क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा तरुण मिश्र ने कहा कि कोसी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा। हटनी के हटेश्वरनाथ मंदिर, मटरस मंदिर, बनगांव महीसी स्थित देवी मंदिर सहित तमाम धार्मिक स्थल हैं जिन्हें धार्मिक पर्यटन से जोड़कर यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान के समक्ष शुद्ध पेयजल आपूर्ति के मसले को उठाते हुए कहा कि कोसी क्षेत्र में भू-जल में आयरन सहित अन्य धातुओं की अधिकता है। इस कारण लोगों के स्वास्थ पर गंभीर असर पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में चापाकल लगाते समय उसकी बोरिंग का विशेष ध्यान रखा जाये।

यह भी पढ़ें : सुबह तक नहीं बचा था विवादित ढ़ांचे का चुटकी भर मलवा बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके आवास पर हुई मुलाकात को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में तरुण मिश्र ने कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात थी। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और तेजस्वी भी क्रिकेट खेलते थे। हम लोग पहले भी मिलते रहे हैं। मुलाकात के दौरान मैंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।