महबूबा के विवादित बोल, नहीं उठाएंगी तिरंगा

धारा-370 हटने पर फिर सामने आई बौखलाहट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने फिर देशविरोधी और जहरीली जुबान का इस्तेमाल किया है। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने से नाराज महबूबा ने अप्रत्याशित बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिल जाता हम दूसरा झंडा नहीं उठाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीएपी नेता महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अपने सामने की टेबल पर जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज भी लगाया। धारा-370 हटाए जाने से पहले राज्य में इस झंडे का इस्तेमाल होता था। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की बहाली के लिए हरसंभव संघर्ष किया जाएगा। जब तक तब जम्मू-कश्मीर के पुराने दर्जे को बहाल नहीं किया जाता तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाल तक वह संघर्ष करती रहेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं। हमने धारा 370 को निरस्त कर दिया है। फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टीके देंगे। पीडीएफ प्रमुख महबूबा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धारा 370 की बात की। यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों को अब सपनों की दुनिया से बाहर आ जाने की जरूरत है। बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को चीन के अधीन करने की वकालत की थी। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की बहाली हेतु वहां के विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं।