जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने अमृत सरोवर का किया निरीक्षण, काम की गुणवत्ता को लेकर दिया निर्देश

जिला पंचायत अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी के साथ बुधवार को ततारपुर और बिसहाड़ा गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। गांवों में विकास कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर द्वारा अमृत सरोवर तैयार करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। काम तेजी से हो और गुणवत्तापूर्ण हो इसको लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी जिला पंचायत अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी के साथ ततारपुर और बिसहाड़ा गांव पहुंचे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर की कार्य प्रगति का जायजा लिया और काम की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जिला पंचायत विभाग द्वारा गांवों के तालाबों का जीर्णोेद्धार कर उसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। अमृत सरोवर अभियान के तहत तालाबों का इस तरह से विकास किया जा रहा है कि वह पर्यावरण संरक्षण और भू-जल संवर्धन में मददगार साबित हों। अमृत सरोवर में नालों एवं नालियों का गंदा पानी ना पहुंचे और सरोवर स्वच्छ एवं निर्मल रहे इसको लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के निरीक्षण के दौरान मौके पर जिला पंचायत सदस्य  मनोज सिसोदिया,  जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, ततारपुर के ग्राम प्रधान राजीव प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने ग्रामीणों के साथ वार्ता भी की और गांवों में कराये जा रहे विकास कार्यों को लेकर उन्हें जानकारी दी। अमित चौधरी ने कहा कि गांवों में विकास कार्य कराना बेहद जरूरी है। जब तक गांवों में विकास नहीं होगा तब तक हम विकास के सही लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए तालाब बेहद कारगर हैं। अमृत सरोवर के माध्यम से भू-जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि तालाब अच्छे बने और सुंदर दिखें इस का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पैदल पथ और प्रकाश की भी होगी व्यवस्था

अमृत सरोवर कई तरह से ग्रामीण के लिए आकर्षक होगा। सरोवर के स्वच्छ जल के साथ ही यहां कई ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे कि यह गांव वालों के लिए एक आदर्श पिकनिक स्पॉट बने। सरोवर में साफ और निर्मल पानी लबालब भरा रहेगा। घूमने के लिहाज से पैदल पथ, लाइटिंग की व्यवस्था भी की जानी है। जिला पंचायत विभाग के इन कार्यों को लेकर जहां ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है। जिन तालाबों पर पूर्व में कूड़ा फेंका जाता था और उसकी गदंगी से लोग परेशान रहते थे। वहीं अमृत सरोवर अभियान के तहत अब उन तालाबों का संवारने का अभियान चल रहा है। अमृत सरोवर के किनारों पर पौधारोपण भी कराया जाएगा।