मोरटा मे चला निगम का बुलडोजर, 15 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

मोरटा गांव के खसरा नंबरों की भू-माफिया द्वारा कब्जा की गई करीब 5170 वर्ग मीटर जमीन को बुलडोजर चलाकर निगम टीम ने कब्जा मुक्त कराया। नगर निगम की कब्जामुक्त कराई गई यह जमीन करीब 15 करोड़ रुपए कीमत की है। बुधवार को नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
गाजियाबाद। नगर निगम के कविनगर जोन क्षेत्र अंतर्गत गांव मोरटा गांव के खसरा नंबरों की भू-माफिया द्वारा कब्जा की गई करीब 5170 वर्ग मीटर जमीन को बुलडोजर चलाकर निगम टीम ने कब्जा मुक्त कराया। नगर निगम की कब्जामुक्त कराई गई यह जमीन करीब 15 करोड़ रुपए कीमत की है। बुधवार को नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, कविनगर जोनल प्रभारी सुनील राय, अवर अभियंता राजेंद्र कुमार सिंह, राजस्व विभाग की टीम ने प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में गांव मोरटा के खसरा संख्या-457, 458 में नगर निगम की सरकारी 5170 वर्ग मीटर जमीन को जेसीबी मशीन चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया।
नगर निगम की इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर कमरे बना लिए गए थे।टीन शेड ओर कमरे को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जामुक्त कराई गई इस जमीन की वर्तमान में करीब 15 करोड़ रुपए कीमत हैं।नगर आयुक्त को मोरटा में नगर निगम की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।मोरटा गांव के रहने वाले अमित त्यागी व दीपक त्यागी ने अपने खेत के पास ही नगर निगम की इस जमीन पर कब्जा कर लिया था।
नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने के बाद वहां पर टीन शेड डालने के अलावा पक्के कमरे बना लिए थे। इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद जल्द ही तार फेंसिंग निगम द्वारा कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह नगर निगम की शहर में कब्जा की गई जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए रोस्टर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर तार फेंसिंग कराने के लिए चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए हैं।ताकि जमीन पर दोबारा कब्जा न हो सकें।