नगर आयुक्त हुए सख्त, भू माफियाओं के खिलाफ होगी एफआईआर

-संपत्ति के मामलों पर मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
-निगम जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर करेंगे कार्रवाई: नितिन गौड़
गाजियाबाद। शहर में नगर निगम की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ अब नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा। बुधवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अपने कार्यालय में संपत्तियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि नगर निगम की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने नगर निगम की जमीनों पर कब्जे समेत संपत्ति के मामलों पर संपत्ति अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।वह स्वयं भी क्षेत्रों में जाकर मौके पर जायजा ले रहे है । विजयनगर जोन क्षेत्र के कई मामलों को भी सुलझाया गया है।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरूण कुमार यादव को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग का सहयोग लेते हुए एसडीएम सदर, तहसीलदार, पटवारी, कानूनगो के साथ शहर में नगर निगम के संपत्ति विभाग से समन्वय करते हुए भू-माफियाओं से जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई तेजी से करें। ताकि शिकायतकर्ता को राहत मिल सकें। नगर आयुक्त ने विजयनगर जोन क्षेत्र के मिर्जापुर, सुदामापुरी और मोहननगर जोन क्षेत्र में जमीनों पर कब्जा के मामले में संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम को एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।संपत्ति विभाग द्वारा मौके पर जमीनों की पैमाइश करते हुए कार्रवाई की जाएगी।