शहीद विपिन बालियान की स्मृति द्वार का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास  

-विपिन बालियान सही मायने में थे एक सच्चे देशभक्त: डॉ. अंतुल तेवतिया

बुलंदशहर। अनूपशहर के गांव तेलिया नगला निवासी विनोद चौधरी के पुत्र शहीद विपिन बालियान की स्मृति में जिला पंचायत द्वारा बनाए जा रहे द्वार का गुरुवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने विशिष्ट अतिथि सदस्य, अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी एवं अधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास किया। करीब सात लाख रुपये की लागत से इस गेट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने कहा कि विपिन बालियान सही मायने में एक सच्चे देशभक्त थे। जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को त्याग दिया। हमें और हमारी युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेने की जरूरत है। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा करते हुए प्राणों का बलिदान दिया। केंद्र व प्रदेश सरकार भी शहीदों के सम्मान में कई कार्यक्रम करा रही है।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चल रहा मेरा माटी मेरा देश इसका एक उदाहरण है। हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में इसे लहराएं। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया का नगर आगमन पर माला पहनकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। गांव तेलिया नगला में स्मृति द्वारा के शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष गरीब कन्याओं को सुशिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे परदादा परदादी इंटर कॉलेज में छात्राओं से बातचीत की और उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा शिक्षा ही सफलता की असली कुंजी है। जो कभी व्यर्थ नहीं जाती।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुला जा सकता। अमर शहीद किसी क्षेत्र, जाति अथवा धर्म विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव होते हैं। ऐसे में अमर शहीदों की गौरव गाथा हमारी युवा शक्ति में पूरे उमंग के साथ देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों की कुर्बानी की बदौलत आज का दिन देश के सैन्य इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उनकी याद में आज शहीद विपिन बालियान की स्मृति द्वारा का शिलान्यास किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरु होगा। यह द्वार उनकी हमेशा याद दिलाएगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अनूपशहर अतुल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य ओंकार सिंह जिला पंचायत सदस्य पति रामपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य शहजाद, जिला पंचायत सदस्य प्रेम सिंह गौतम, विजय प्रधान, राहुल बालियान, नितिन बालियान, विनोद बालियान, प्रमोद बालियान, पवन चौधरी, तेजवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, नरेंद्र चौधरी, नवीन चौधरी, सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।

2001 में समुद्री हादसे में शहीद हुए थे विपिन कुमार
शहीद विपिन बालियान का जन्म अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नगला में 1979 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज से हुई। इंटर करने के पश्चात सन 1998 में उन्होंने नेवी को ज्वाइन किया। वह नेवी में रडार सिस्टम में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। अपने पद पर कार्यरत रहते हुए चेन्नई में विदेशी जहाज की जांच करने में पनडुब्बी पलट जाने के कारण दिनांक 30 दिसंबर 2001 को समुद्र में गिर गये थे।
कुछ समय बाद नौसेना द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शहीद विपिन बालियान के छोटे भाई नितिन बालियान जिला पंचायत कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात हैं। पिता विनोद कुमार बालियान एक किसान परिवार से आते है, माता गृहणी है।