मधुबन-बापूधाम में गुणवत्तापूर्ण समय पर कराए निर्माण: राजेश सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की महत्वाकांक्षी मधुबन-बापूधाम योजना में निर्माणाधीन विकास कार्यों एवं नए कराए जाने वाले विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाएगा। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने मधुबन-बापूधाम योजना में पहुंचकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा। जीडीए सचिव ने प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अभियंत्रण जोन-3 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, सहायक अभियंता निशांत कुमार, सहायक अभियंता दीप्ति चौहान आदि की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए भवनों समेत अन्य योजना का ले-आउट प्लान देखा। वहीं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा।

उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं किए जाने और समय सीमा पर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना में आवासीय व व्यवसायिक भूखंड तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा यहां कॉमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण भी कराया जा रहा है।

जीडीए सचिव ने मौके पर जाकर साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री को परखा। साथ ही इन प्रोजेक्ट को शुरू करने से लेकर इनके पूर्ण करने तक की समय सीमा के बारे में भी जानकारी ली गई। उन्होंने योजना के बारे में जानकारी लेते हुए उसकी सभी साइट का जायजा भी लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों से तय समयसीमा के भीतर विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए ताकि भवनों से लेकर भूखंडों के आवंटियों को इन पर कब्जा जल्द दिलाया जा सकें।