संचारी रोग नियंत्रण अभियान को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

-संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभाग करें सहयोग: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व सीएमओ भवतोष शंखधर ने सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाप्त हुई। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को अभियान में सहयोग देने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार की रोकथाम व सही उपचार के प्रति जन समुदाय में जागरूकता लाने के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण और 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। रैली में जन- जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की आशा बहुएं एवं नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों सहित जन जागरुकता से सम्बन्धित वाहनों पर बैनर, पोस्टर व फांगिग मशीन, नेपसेक पम्प से सुसज्जित वाहनों का रैली में प्रदर्शन किया गया।

यह विभिन्न कार्यक्रम पूरे अप्रैल माह चलाये जाएंगेे। जिससे मुख्यत: 12 विभागों से सहयोग लिया जायेगा। जिसमें साफ-सफाई की व्यवस्था, बुखार के रोगियों का सर्विलान्स, मच्छर नियंत्रण, लोगों को संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक करना एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता आदि प्रमुख है। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा चरण सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा, डॉ शिवी अग्रवाल, एपिडेमियोलॉजिस्ट तथा अन्य सहयोगी विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त रैली गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज के छात्राओं, शम्भु दयाल इण्टर कॉलेज के स्काउट गाइड तथा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों तथा तथा नगर निगम का विशेष सहयोग रहा।