पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का फिर भड़काऊ बयान

बोलीं, रोजगार नहीं मिलेगा तो बंदूक उठाएंगे युवा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भड़काऊ बयानबाजी से बाज नहीं आ रही हैं। महबूबा ने अबकी बार बेरोजगार युवाओं को भड़काने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो वह मजबूरी में बंदूक उठाएंगे। पूर्व सीएम के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने और सियासी जमीन खिसकने के कारण महबूबा मुफ्ती की बौखलाहट समय-समय पर सामने आ रही है। अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के मकसद से वह बार-बार भड़काऊ बयान देकर राज्य का माहौल बिगाडऩे की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि 370 हटाने के बाद भाजपा का इरादा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने का है। उन्होंने कहा कि डोगरा संस्कृति को बचने के लिए 370 था। कहीं डोगरा संस्कृति लुप्त न हो जाए। चाहे मुल्क का झंडा हो अथवा जम्मू-कश्मीर का झंडो हो, वह हमें संविधान ने दिया था। इन्होंने हमसे वह झंडा छीन लिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का समय है, कल हमारा आएगा। इनका भी हाल डोनाल्ड ट्रंप जैसे होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के टुकड़े कर दिए गए हैं। इन ताकतों को दूर करने के लिए हमने हाथ मिलाया है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस भी गुपकार का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव साथ लड़ेंगे। कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली है। एक दिन पहले कांग्रेस द्वारा जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव हेतु उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब्दुल्लाह की यह टिप्पणी आई है। अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष जी ए मीर उनसे मिलने आए। मीर ने कहा कि हम एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है। डीडीसी चुनाव मिलकर लड़े जाएंगे।