पीएम की मेहरबानी, काशी को 7 अरब की सौगात

विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर्व से पहले तीर्थनगरी वाराणसी को गिफ्ट दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 7 अरब से ज्यादा की महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने वाराणसी को समय-समय पर मिल रही सुविधाओं का जिक्र किया। उत्तर प्रदेश का वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। 19 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से काशी का भाग्य बदल रहा है। काशी अब स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है। उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी सामान का उपयोग करने की अपील की। कहा कि नागरिकों को लोकल सामान की खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी काशी नहीं ठहरी। निरंतर काम जारी रहा। उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रूके। इसके लिए योगी जी की टीम को बहुत बधाई। वाराणसी में शहर-देहात की विकास योजनाओं में संस्कृति-आधुनिकता का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी में घाटों की हालत बदल रही है। नई योजनाओं से स्थानीय रोजगार में वृद्धि होगी। काशी का अधिकांश क्षेत्र आज बिजली के लटकते तारों की समस्या से मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में पहले 12 फ्लाइट चलती थीं। आज 4 गुना फ्लाइट चलती हैं। समय के साथ बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर से सभी को फायदा हो रहा है। काशी केवल उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि समूचे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है। पूर्वांचल के नागरिकों को अब बार-बार दिल्ली नहीं आना पड़ता है। वाराणसी में महत्वपूर्ण सुविधाएं आरंभ कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति से भी चर्चा की। वाराणसी के स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाने को लेकर प्रशांति ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कुछेक व्यापारियों से भी बात की।