रेस्टोरेंट, होटल, बार पर आबकारी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

-अवैध शराब और ओवर रेटिंग को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट
-फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप का निरीक्षण, कराई गई गोपनीय टेस्ट परचेजिंग

गाजियाबाद। जनपद में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्करों की बेचैनी भी बढ़ी हुई है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले में चल रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में बिकने वाली अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है। अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है।

ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना व दुहाई चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षकों की टीमें तीन शिफ्ट में लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट पर पकड़े जाने वाले ज्यादातर वाहन बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करते है। इसी क्रम में रविवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मोर्य, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा, हिम्मत सिंह एवं मनोज कुमार शर्मा की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर पर भी विभागीय निरीक्षण किया गया। अचानक हुए निरीक्षण से दुकान एवं बार, रेस्टोरेंट संचालक हलकान व परेशान दिखे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। वहीं फुटकर दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर स्टॉक का मिलान कर सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गये।

झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखी शराब बरामद
आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान इंदिरापुरम क्षेत्र में झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखी गई शराब से भरे कट्टे को बरामद किया है। मगर टीम को देखकर शराब तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा।आसपास के लोगों से पूछताछ में भी तस्कर के खिलाफ कोई जानकारी नही मिली। टीम ने शराब को जब्त करते हुए तस्कर की तलाश शुरु कर दी है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम द्वारा थाना इंदिरापूरम क्षेत्रातंर्गत मकनपुर हनुमान मंदिर के पास झाडिय़ों में दबिश देकर 75 पव्वा (13.5ब.ली.) मोट्टा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। दबिश टीम को देख कर तस्कर मौके से भाग गया। जिसकी जानकारी के लिए टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ में कोई जानकारी नही मिली। जिसके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।