पूर्व विधायक की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दागी आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ीं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व विधायक हाशमी की जनपद गोंडा में करीब 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। आरोप है कि सत्ता में रहते समय आरिफ ने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की थी। उन पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। बलरामपुर जनपद की उतरौला विधान सभा सीट से आरिफ अनवर हाशमी विधायक रह चुके हैं। बलरामपुर में उनके खिलाफ पहले से कार्रवाई चल रही है। अब गोंडा प्रशासन ने भी पूर्व विधायक हाशमी को जोर का झटका दिया है। प्रशासन ने खोडारे थानांतर्गत डिग्री कॉलेज, भूमि सहित अन्य चल-अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। इन संपत्तियों की कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए आंकी गई है। हाशमी द्वारा गैर कानूनी तरीके से जुटाई गई चल-अचल संपत्ति के खिलाफ सरकारी तंत्र निरंत कार्रवाई कर रहा है। पूर्व विधायक हाशमी के खिलाफ बलरामपुर जिलाधिकारी की कोर्ट में वाद संख्या-385/2020 सरकार बनाम आरिफ अनवर हाशमी धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत केस विचाराधीन है। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद गोंडा जिले में प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ की है। वहां मनकापुर के उप-जिलाधिकारी व उप-पुलिस अधीक्षक मौजूदगी में थाना खोडारे पुलिस ने संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है। बता दें कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई में जुटी है। इसके पहले भी कुछ असरदार व्यक्तियों को झटका दिया गया है। गैर-कानूनी हथकंडे अपना कर जुटाई गई संपत्तियों की खोजबीन कराकर सरकार प्रभावी एक्शन ले रही है। कई दागी राजनीतिज्ञ और बदमाश अब तक सरकार के निशाने पर आ चुके हैं। सूबे के विभिन्न जिलों में अब तक कई कार्रवाई की गई हैं, जिससे रसूखदारों को झटके लगे हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।