गाजियाबाद। डासना में आईएमएस कॉलेज के पीछे अनाधिकृत रूप से काटी जा रही 20 हजार वर्गमीटर अवैध कॉलोनी और महरौली में व्यवसायिक बिल्डिंग को बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अनाधिकृत कॉलोनी व अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। शनिवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता परशुराम,अवर अभियंता योगेश वर्मा व जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डासना क्षेत्र के खसरा संख्या-1127,डासना में आईएमएस कॉलेज के पीछे दीपक यादव, संजय सिंह ,राहुल यादव, आजाद व साजेब आदि द्वारा लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है। अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग के चले बनाई गई सड़क,सीवर लाइन और भूखंडों की बाउंड्रीवाल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा खसरा संख्या-974 ग्राम महरौली में अवैध रूप से बनाए जा रही व्यवसायिक बिल्डिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अपर सचिव ने निर्देशित किया कि बगैर मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण कार्य न कराया जाए।
इसके साथ ही स्थल पर सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त अवैध निर्माण पुन: प्रारंभ न होने पाए। जीडीए द्वारा लगातार अवैध निर्माण,विकास कार्यों के विरूद्ध लगातार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही निर्माणकर्ता एवं विकासकर्ताओं को निर्देशित किया कि जीडीए सीमा क्षेत्र में भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाए। आमजन किसी भी वादग्रस्त,विवादित निर्माण में भवनों का क्रय-विक्रय न करें।