जीडीए ने नीलामी के दुसरे दिन 41 करोड़ में बेची 33 संपत्ति

जीडीए नीलामी में खरीदारों का बढ़ा रूझान
दो दिन की नीलामी में 53.16 करोड़ रुपए की हुई आय

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्न योजनाओं में रिक्त संपत्तियों को बेचने के लिए दूसरे दिन शनिवार को जीडीए सभागार में नीलामी का आयोजन किया गया। नीलामी में सबसे महंगे रेट पर स्वर्णजयंतीपुरम योजना में सी-333 का 112.50 वर्गमीटर का भूखंड 35 हजार रुपए के बेसिक मूल्य से 87 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर की दर से बेचा गया। वहीं, इंदिरापुरम स्थित 1264.63 वर्गमीटर में स्थापित सामुदायिक केंद्र को लाइसेंस किराया के आधार पर लीज पर 74 लाख रुपए प्रति साल के रेट पर दिया गया। जबकि इसका बेसिक मूल्य 14 लाख रुपए रखा था। शनिवार को जीडीए सभागार में जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे की अध्यक्षता में प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,सहायक अभियंता सुरजीत,सहायक अभियंता विनय कुमार,लेखाधिकारी योगेंद्र कुमार,वरिष्ठ लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 6.05 बजे तक नीलामी का आयोजन किया गया। नीलामी में कुल 272 संपत्तियों को रखा गया था। इनमें से शनिवार को नीलामी में कुल 33 संपत्तियों को 41.05 करोड़ रुपए में बेचा गया।

नीलामी को लेकर खरीदारों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं, जीडीए अधिकारी भी नीलामी में अधिक से अधिक बोली लगाने के लिए खरीदारों का मनोबल बढ़ाते हुए देखे गए। नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के 14 व्यवसायिक भूखंड,4 आवासीय भूखंड,स्वर्णजयंतीपुरम योजना के 11 आवासीय भूखंड, वैशाली योजना के 2 आवासीय भूखंड, गोविंदपुरम योजना का एक आवासीय भूखंड को बेचा गया। इसके अलावा इंदिरापुरम योजना स्थित 1264.63 वर्गमीटर में बने सामुदायिक केंद्र को लाइसेंस किराया 74 लाख रुपए के रेट से लीज पर दिया गया। जीडीए की शनिवार को नीलामी में बेची गई कुल 33 संपत्तियों के बिकने के बाद 41.05 करोड़ रुपए की आय हुई।

अपर सचिव ने बताया कि नीलामी में खरीदारों के रुझान को देखते हुए प्रत्येक शुक्रवार को जीडीए सभागार में ही नीलामी का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में सुबह 10 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक हुई नीलामी में 14 संपत्तियों को 12.11 करोड़ रुपए में बेचा गया था। जीडीए की दो दिन की इस नीलामी में कुल मिलाकर 47 संपत्तियों को बेचे जाने के बाद 53.16 करोड़ रुपए की आय हुई हैं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक खुली बोली के तहत आयोजित नीलामी में भवन-भूखंड खरीदने की चाहत में बड़ी संख्या में खरीदार संपत्तियों को खरीदने के लिए उमड़े थे। नीलामी में भवन,भूखंड,कमर्शियल भूखंड, कन्वीयंट शॉपिंग भूखंड समेत 272 संपत्तियों को नीलामी में बेचने के लिए रखा गया था।

नीलामी में रखी गई इन संपत्तियों में 2000 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल के औद्योगिक भूखंड,व्यवसायिक भूखंड,दुकानों के भूखंड,आवासीय भवन,भूखंड,पेट्रोल पंप,सीएनजी पंप आदि भूखंडों को नीलामी में बेचने के लिए रखा गया। इसके अलावा 2000 वर्ग मीटर व इससे अधिक क्षेत्रफल के मल्टीप्लेक्स व्यावसायिक, ओल्ड एज होम,सामुदायिक केंद्र भूखंड,कन्वीनियेंट शॉपिंग भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड,स्कूल-कॉलेजों आदि शिक्षण संस्थान,नर्सिंग होम श्रेणी के भूखंडों को टू-बिड सिस्टम निविदा एवं नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। वहीं, विभिन्न योजनाओं में सामुदायिक केंद्रों को अनुज्ञप्ति एवं लाइसेंस पद्धति के आधार पर 10 वर्ष के संचालन के लिए देने को लेकर नीलामी की जाएगी।
फोटो न: 11