जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए बनाई जा रही जीरो टॉलरेंस की नीति: डॉ. नितिन गौड़

जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद। नगर निगम की शहर में करोड़ों रुपए की जमीनों पर कब्जा होने के चलते अब निगम जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जमीनों पर कब्जे रोकेंगे। जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ जहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अवैध कब्जे रोकने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में जमीनों पर नजर भी रखी जाएगी।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने हालांकि अब तक करोड़ों रुपए की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई करा चुके हैं। मगर फिर भी जमीनों पर कुछ इलाकों में कब्जा होने की शिकायत मिल रही है। इनमें राजनगर एक्सटेंशन से लेकर राकेश मार्ग कमला क्वार्टर, विजयनगर, अकबरपुर-बहरामपुर, डूंडाहेड़ा समेत अन्य इलाकों में जमीन पर कब्जा होने की बात सामने आ रही है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ का कहना है कि शहर में निगम की जमीन पर जहां भी भू-माफियाओं ने कब्जा किया हुआ है। उन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई जा रही है। इसके तहत जहां पर भी निगम की जमीन पर कब्जा एवं अतिक्रमण होने की शिकायत मिलेगी। उसकी जानकारी निगम के संपत्ति अनुभाग को भी मिलेगी। इसके लिए संपत्ति अनुभाग को सक्रिय करने के साथ प्रवर्तन दल को भी तत्काल कार्रवाई करने के लिए सक्रिय किया जाएगा। नगर आयुक्त का कहना है कि शहर में जमीनों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

निगम की जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसमें प्लॉट काटकर बेचने एवं अन्य कार्य में जमीन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पांचों जोन क्षेत्र में प्लानिंग के तहत अब कार्रवाई की जाएगी। जमीन पर कब्जा कर फिर प्लॉट काटकर बेचने वाले ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा रोका जा सकें।