सैम बच्चों का पोर्टल पर फीड कार्य पूरा नहीं होने पर डीएम ने लगाई फटकार

ई-कवच पर फीडिंग किए जाने के लिए सभी एएनएम को दिया जाए प्रशिक्षण: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिले में चिन्हित सैम बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर फीड कराने का कार्य पूरा नहीं होने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग कराने के लिए सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाए।शनिवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर,परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,जिला विकास अधिकारी उदरेज यादव,जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्धिवेदी, मंडलीय समन्वयक राज्य पोषण मिशन,जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय, खंड विकास अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि अधिकारियों के साथ जिला पोषण एवं निगरानी समिति,जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन,अनुपूरक पुष्टाहार के अंतर्गत ड्राई राशन वितरण,आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प,पोषण ट्रैकर ऐप पर फीडिंग,ग्रोथ मॉनीटरिंग की उपलब्धता,केंद्रों का निरीक्षण,संभव अभियान, आधार किट संचालन,एनआरसी एडमिशन,एनिमिया,ईसीसीई किट की उपलब्धता एवं ई-कवच आदि को लेकर समीक्षा की।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय ने अवगत कराया कि कि पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के तहत सैम बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर फीड कराने का कार्य पूरा नहीं हुआ है।इस पर  जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत सभी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र पर सैम बच्चों की स्क्रीनिंग कराए और सैम बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर अधिकारी अपने कार्यालय में जरूर रखे। ताकि उनकी सत्र में उपस्थिति सुनिश्चित हो सकें। सैम बच्चों को प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र पर स्क्रीनिंग कराए। एक माह के बाद फॉलोअप के लिए सैम बच्चों को लेकर जाए।बच्चों को ई-कवच पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड कराए। इसके लिए सभी एएनएम का प्रशिक्षण दिया जाए।

सीएमाअे एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण किया जाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी मलिन बस्तियों पर विशेष ध्यान दें।आपसी समन्वय बनाकर सैम बच्चों के प्रबंधन किए जाने के निर्देश दिए। पूर्व की बैठक में खंड विकास अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत कुल 47 आंगनबाड़ी केंद्रों में विकास खंड मुरादनगर के 15 आंगनबाड़ी केंद्रों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा हुआ हैं। खंड विकास अधिकारी,लोनी और भोजपुर को निर्देशित किया कि गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने जुलाई में बैठक के दौरान सीएमओ को आबीएसके टीम एवं ओपीडी के माध्यम से सैम बच्चों को चिन्हित करने और स्वास्थ्य प्रबंधन करने के लिए एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए थे। जनपद में बाल विकास परियोजना से एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र में लर्निंग लैब के रूप में विकसित की जानी है। इसके लिए पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। इन्हें लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाना है।जिला कार्यक्रम अधिकारी को इसके लिए जिन मदों में विभाग द्वारा बजट आवंटन किया जाना है। उनका मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।